newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पहाड़ी निशानेबाजों के आगे ढेर हुए दूसरे निशानेबाज, अपने नाम किए इतने गोल्ड मेडल

उधर, एकेडमी के निशानेबाज एवं उत्तराखंड वन पंचायत परामर्श दात्री समिति के प्रदेश सदस्य गणेश जोशी के पुत्र तिलक जोशी ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता उनके इस प्रदर्शन से वनपंचायत परामर्श समिति के वनसरपंचों ने कमल सुनाल ,देवेंद्र पांडे प्रवीण चंद देवेंद्र सिंह कठायत अर्जुन राणा गोपाल भंडारी भावना पडलिया लीला मेहरा आशा शर्मा राधा बिष्ट समेत कई सरपंचों ने बधाई दी है।

नई दिल्ली। बेहद ही विशालकाय खबरों की इस दुनिया में बेशुमार खबरे रोजाना सुर्खियों के सैलाब में सराबोर होती हैं, जिनमें से कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिनसे अवगत होने के उपरांत आपका हदय आनंदित हो जाता है। इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही खबर से अवगत कराने जा रहे हैं। दरअसल, यह खबर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से सामने आई है। दरअसल, राजधानी देहरादून में निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पहाड़ के निशानेबाजों ने अन्य राज्यों के निशानेबाजों के चारों खाने चित्त कर अपने नाम का विजयी पताका लहराया है। बता दें कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 20 ने तो स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं, 10 प्रतिभागियों ने रजत और 3 ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।

shooting in europe: कमरों में अभ्यास कर रहे हैं भारतीय निशानेबाज, 19 मई को उतरेंगे रेंज में - indian shooters are practicing in their room | Navbharat Times

उधर, एकेडमी अस्त्र-शस्त्र के निशानेबाज एवं उत्तराखंड वन पंचायत परामर्श दात्री समिति के प्रदेश सदस्य गणेश जोशी के पुत्र तिलक जोशी ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता उनके इस प्रदर्शन से वनपंचायत परामर्श समिति के वनसरपंचों ने कमल सुनाल ,देवेंद्र पांडे प्रवीण चंद देवेंद्र सिंह कठायत अर्जुन राणा गोपाल भंडारी भावना पडलिया लीला मेहरा आशा शर्मा राधा बिष्ट समेत कई सरपंचों ने बधाई दी है।

फिलहाल समस्त देवभूमि के लिए यह खबर गर्व का सबब बनकर उभर रहा है। इस खबर की चर्चा अपने चरम पर है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन, आपका बतौर पाठक इस पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। वहीं, देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से अवगत होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम