newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जाने-माने शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस

भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का निधन हो गया है। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज 90 साल के थे। उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी (New Jersey) में अंतिम सांस ली।  

नई दिल्ली। भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj) नहीं रहे। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज 90 साल के थे। अमेरिका के न्यूजर्सी (New Jersey) में उन्होंने अंतिम सांस ली। पंडिज जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है। परिवार के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

Pandit Jasraj

पंडित जसराज के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

पंडित जसराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पंडित जसराज के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे भारतीय सांस्कृतिक जगत में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है।

पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हरियाणा (Haryana) हिसार में हुआ था और उनके पिता पंडित मोतीराम भी मेवात घराने में एक संगीतज्ञ थे।पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है।