
नई दिल्ली। बागेश्वर धाम वाले (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अपने चमत्कारों के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। अपने दरबार में लोगों से बिना पूछे उनकी परेशानी का हल बताकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सभी को हैरान कर देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री के कई ऐसे वीडियोज सामने आ चुके हैं जिसमें वो हाथ लगाते हैं भूत-बाधा दूर करते दिखे। हालांकि जब उनके इस वीडियोज को लेकर सवाल करते हुए उनसे पूछा गया कि क्या आप सच में भूत-बाधा दूर करते हैं तो धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो इस तरह की किसी भी चीज का दावा नहीं करते। वो बस ये जानते हैं कि बालाजी का उन पर आशीर्वाद है।
देश के अलग-अलग शहरों में दरबार लगाने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के इस वक्त राजधानी दिल्ली में हैं। बीते दिन गुरुवार से तीन दिवसीय हनुमान कथा (Hanumant Katha) शुरु हुई थी। हालांकि कथा के पहले दिन ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर हर कोई यही कह रहा है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्या कहा है धीरेंद्र शास्त्री ने…
दिल्ली में आयोजित अपने कथा कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कई बार फ्री में मिलने वाली चीजें बहुत घातक होती है, इनके बहुत दूरगामी परिणाम होते हैं। कथा सुनने के लिए लाखों लोग कथा स्थल पर मौजूद थे। गर्मी और बारिश के बीच भी श्रोताओं का नहीं… pic.twitter.com/vZZH5YFiG8
— News Tak (@newstakofficial) July 6, 2023
दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के रामलीला उत्सव ग्राउंड गुरुवार को 21 कुंडलीय यज्ञ से शुरु हुई। 3 दिवसीय हनुमान कथा के पहले दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कहा कि कई बार फ्री की चीजें बहुत घातक साबित होती है। किसी का नाम लिए बगैर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि फ्री में मिलने वाली चीजों के दीर्घकालिक परिणाम बहुत घातक होते हैं। हालांकि इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी दिल्ली में मौजूदगी और फ्री की सुविधाओं को लेकर किया गया तंज सीएम केजरीवाल से जोड़ा जा रहा है।
आपको बता दें, दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में लगे दरबार के पहले दिन तो लोगों की भारी भीड़ दरबार में देखने को मिली थी। वहीं, दूसरे दिन शुक्रवार को भी धीरेंद्र शास्त्री का ये दरबार लग रहा है। दरबार में धीरेंद्र शास्त्री लोगों की परेशानियों को सुन रहे हैं उनका हल निकाल रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में सबसे ज्यादा जो चीजें लोगों को हैरान करती है वो ये है कि बिना लोगों से पूछे ही वो उनकी परेशानी बता देते हैं। लोग इसी चमत्कार को देख हैरान हो जाते हैं और उन पर विश्वास करने पर मजबूर हो जाते हैं। इन्हीं चमत्कारों की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर से लोग धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। हालांकि एक ओर जहां लोगों में उनके इन चमत्कारों से आस्था जुड़ी है। तो वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बताते हुए उनके चमत्कारों को अंधविश्वास करार देते हैं।