newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chattisgarh: अटल आवास योजना के 54 मकान हो गये चोरी! एक साल तक अधिकारियों को नहीं लगी भनक

Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के महासमुंद गरीबों को रहने के लिए अटल आवास योजना के तहत मकान बनवाये गये थे। खबरों के अनुसार, लॉकडाउन के बीच में कुछ दबंगों ने यहां बने सभी आवास को तोड़ दिया। ईंट, सरिया और घर में लगे सभी सामान चोर/दबंग उठा ले गये। हैरानी की बात तो ये है कि प्रशासन और विभाग को इसकी भनक एक साल तक नहीं लगी।

नई दिल्ली। गरीबों को रहने के लिए सरकार अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से आवास मुहैया करवाती है। पहले आधी सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ चुकी होती थी। हालांकि अब इसमें कुछ हद तक बदलाव देखने को मिल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल खबरों की मानें तो छत्तीसगढ़ के महासमुंद में करीब 54 अटल आवास बन जाने के बाद गायब हो गये हैं। क्योंकि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, जिनके नाम पर बेघरों के लिए ये आवास योजना बनाई गई थी इसीलिए ये खबर इस वक्त सुर्ख़ियों में हैं।

BHUPESH BAGHEL

मिल रही जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ के महासमुंद गरीबों को रहने के लिए अटल आवास योजना के तहत मकान बनवाये गये थे। खबरों के अनुसार, लॉकडाउन के बीच में कुछ दबंगों ने यहां बने सभी आवास को तोड़ दिया। ईंट, सरिया और घर में लगे सभी सामान चोर/दबंग उठा ले गये। हैरानी की बात तो ये है कि प्रशासन और विभाग को इसकी भनक एक साल तक नहीं लगी। एक साल बाद जब किसी तरह बात हाउसिंग बोर्ड के पास पहुंची तो आनन-फानन में अधूरी जानकारी के शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की गई। इसकी पुलिस स्टेशन से पुष्टि भी चुकी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने ये कहते हुए शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया है कि शिकायत में कोई जानकारी ही नहीं है।

atal awas

हालांकि जब अधिकारियों से पूछा गया कि क्या इसमें विभागीय लापरवाही हुई है? यहां से करीब 54 मकान गायब हो गये हैं, एक साल का वक्त हो गया है, आखिर प्रशासन को इसकी भनक कैसे नहीं लगी? इस पर अधिकारी कहते हैं कि मामला कार्यालय से दूर होने की वजह से हमें जानकारी नहीं मिल पाई। इस प्रोजेक्ट की फाइल बंद हो चुकी है, इसमें कोई विभागीय लापरवाही नहीं बरती गई है।

कुलदीप जेनुआ जो हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष हैं, उनका कहना है कि मामला उनकी संज्ञान में अभी तक नहीं आया है लेकिन वे अगले हफ्ते इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जांच की बात करेंगे साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।