newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फ्लाइट में अचानक बिगड़ी यात्री की तबीयत, ‘देवदूत’ बनें केंद्रीय मंत्री ने किया फौरन उपचार, जमकर हो रही तारीफ

क्रू मेंबर की तरफ से फौरन डॉक्टर को इत्तला किया गया, लेकिन शायद खराब स्वास्थ्य व्यवस्था कहे या यूं कहे कि किसी और समस्या की वजह से डॉक्टर साहब को आने में देरी हो गई, तो ऐसी संजीदा स्थिति में मंत्री साहब ‘देवदूत’ की भूमिका निभाते उस व्यक्ति का फौरन उपचार किया।

नई दिल्ली। किसी भी पेशे में धनार्जन के इतर मानवीय सेवा का अहम किरदार होता है, लेकिन अफसोस आज के इस घोर कलयुग में धनार्जन की होड़ में लोग इस कदर मशगूल हो चुके हैं कि उन्हें मानवीय सेवा का बोध ही नहीं रहता है, लेकिन आज की इस घोर कलयुगी दुनिया में भी कुछ ऐसे भी फरिश्ते हैं जिन्होंने अपने पेशे में मानवीय सेवा के सिंद्धात को जिंदा रखा हुआ है। इन्हीं लोगों में से एक हैं केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड। जी हां…इसका जीता जागता उदारहण हमें तब देखने को मिला जब राजधानी दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में मंत्री साहब सफर कर रहे थे। हालांकि, उस वक्त तक तो किसी को भी इस बात की तनिक भी भनक नहीं थी कि फ्लाइट में बेशुमार लोगों के साथ कोई केंद्रीय मंत्री भी सफर कर रहें हैं, लेकिन जैसे ही फ्लाइट में सफर कर रहे एक 40 वर्षीय शख्स की एकाएक तबीयत बिगड़ गई और पूरे फ्लाइट में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

central minister

क्रू मेंबर की तरफ से फौरन डॉक्टर को इत्तला किया गया, लेकिन शायद खराब स्वास्थ्य व्यवस्था कहे या यूं कहे कि किसी और समस्या की वजह से डॉक्टर साहब को आने में देरी हो गई, तो ऐसी संजीदा स्थिति में मंत्री साहब ‘देवदूत’ की भूमिका निभाते उस व्यक्ति का फौरन उपचार किया। तकरीबन 30 मिनट के उपचार के बाद अब वो शख्स पूरी तरह से अगर दुरूस्त हो पाया है, तो इसका पूरा श्रेय मंत्री साहब को जाता है जिन्होंने फौरन स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उस शख्स का उपचार किया है। नहीं तो हालात इस कदर संजीदा हो चुके थे कि किसी भी व्यक्ति के लिए केंद्रीय मंत्री की गैरमौजूदगी में हालातों की गंभीरता की कल्पना करना ही भयावह मात्र हो सकता है।


बहरहाल, उपचार के बाद मंत्री साहब ने बताया कि रोगी को बहुत पसीना आ रहा था और उसका ब्लड प्रेसर लो था। मैंने उसके कपड़े उतारे, उसके पैर ऊपर किए। उसकी छाती को रगड़ा और ग्लूकोज दिया। वह 30 मिनट के बाद बेहतर महसूस कर रहा था।  फिलहाल अब मरीज की हालात पूरी तरह से दुरूस्त हो चुकी है। अब  उसे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। वहीं, केंद्रीय मंत्री के इस कृत्य की चौतरफा सराहना हो रही है। सोशल मीडिया से लेकर फ्लाइट में सफर कर रहे प्रत्येक व्यक्ति ने उनके इस कृत्य की सराहना की है। इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।