newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट के फैसले से तिलमिलाईं महबूबा, सुनकर चढ़ जाएगा आपका पारा

Gyanvapi Case: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोर्ट के ज्ञानवापी के फैसले पर मुझे अफसोस है क्योंकि अदालत ने अपने फैसलों को नहीं मान रही जिसमें उन्होंने 1947 के बाद सारे धार्मिक जगहों की यथास्थिति को बनाए रखने के लिए कहा था। मुफ्ती ने कोर्ट भाजपा के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है।

नई दिल्ली। सोमवार को वाराणसी की जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में फैसला दिया और मुस्लिम पक्ष की अर्जी को सिरे से खारिज कर दिया। जिला कोर्ट ने साफ कहा कि ये मामला अदालत में सुनने लायक है। वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। कोर्ट के इस फैसले के बाद हिंदू पक्ष में खुशी की लहर दौड़ पडी। उधर ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा के कई नेताओं ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जताई। वहीं ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट के फैसले पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बौखलाहट देखने को मिली है। मुफ्ती ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ेगा।

gyanvapi masjid

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोर्ट के ज्ञानवापी के फैसले पर मुझे अफसोस है क्योंकि अदालत ने अपने फैसलों को नहीं मान रही जिसमें उन्होंने 1947 के बाद सारे धार्मिक जगहों की यथास्थिति को बनाए रखने के लिए कहा था। मुफ्ती ने कोर्ट भाजपा के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है।

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि, यही भाजपा नागालैंड में अलग संविधान और झंडा दे रही है और उन लोगों से बात कर रही है जिन लोगों ने फौजी गाड़ी को उड़ाया था और हमारे 18 जवान शहिद हुए थे। जब आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे तो उस वक्त भी कई लोग ऐसे थे कांग्रेस को छोड़कर। जो ये कहते थे कि अग्रेजों के साथ हमें नहीं लड़ना चाहिए। अंग्रेज बड़े ताकतवर है कभी हम अंग्रेजों का मुकाबला नहीं कर सकते। मगर उस समय कांग्रेस ने लड़कर दिखाया और अंग्रेजों को देश से भगाया। मेरा मानना है कि (गुलाम नबी) आजाद जी की अपनी राय है। मेरे ये राय है जिस चीज के लिए आप लड़ो वो हासिल हो जाती है।

mehbooba mufti

लोगों की प्रतिक्रिया-

वहीं मुफ्ती के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। लोगों ने मुफ्ती पर कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने पर क्लास लगाई है। एक यूजर ने लिखा, कांग्रेस पार्टी ओवैसी फारूक अब्दुल्ला महबूबा मुफ्ती यह लोग हमेशा अपना वोट बैंक साधने के लिए मुसलमानों को बरगलाता हैं उनको भड़काता है और अपना राजनीति का रोटी सेकते रहता है यह लोग मुस्लिमों के नाम पर देश में नफरत फैलाते हैं।