newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ऐसी है पीस पार्टी की सोच, अफगानिस्तान में जारी क्रूरता के खिलाफ ना बोलकर तालिबान को दे रहे बधाई, लोगों ने दिया करारा जवाब

Afghanistan: शादाब चौहान ने तालिबान को शुभकामना देते हुए ट्वीट कर लिखा, उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता को हासिल किया उम्मीद है कि वह एहकाम ए इलाही निजाम ए मुस्तफा का राज कायम करेंगे जिसमें किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं होगा सबको न्याय मिलेगा हम शांति और न्याय के पक्षधर हैं।

नई दिल्ली। आंतकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान में हर तरफ खौफ और दहशत का मंजर दिखाई दे रहा है। हर जगह तालिबानी लड़ाकों का कब्जा हो चुका है। एक तरफ जहां भारत समेत कई देश इसकी निंदा कर रहे हैं, तो वहीं इसी बीच भारत में रह रहे कुछ लोग तालिबान का गुणगान करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के क्षेत्रीय दल पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान का नाम शामिल हो गया है। वह तालिबान की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा किए गए कब्जे पर वह भर-भर कर शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि शादाब चौहान की पार्टी यूपी में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है। हैरान करने वाली बात ये है कि जब आतंकी संगठन हमास इजराइल में लगातार हमला कर रहा था तब यह लोग आतंकी संगठन हमास का बचाव कर रहे थे। अब जब अफगानिस्तान में तालिबान क्रूरता की सारी हदें पर कर रहा है तो ये लोग अब मानवाधिकार उल्लंघन की बात कहकर चिल्लाने के बजाए कंबल ओढ़ चुप्पी साधे हुए  हैं और तालिबान को लानते भेजने के बदले उसकी इस क्रूर और कायराना हरकत के लिए उसे शुभकामनाएं दे रहे हैं।

shadab chauhan

शादाब चौहान ने तालिबान को शुभकामना देते हुए ट्वीट कर लिखा, उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता को हासिल किया उम्मीद है कि वह एहकाम ए इलाही निजाम ए मुस्तफा का राज कायम करेंगे जिसमें किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं होगा सबको न्याय मिलेगा हम शांति और न्याय के पक्षधर हैं।

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़

पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान के बयान पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए उनकी जमकर क्लास लगा डाली। अर्जुन नाम के एक यूजर ने लिखा,  फिलिस्तीन में मुसलमान मरता है, तुम हमास के समर्थन में हो जाते हो क्योंकि मारने वाला यहूदी है, अफगानिस्तान में मुस्लिम को मुस्लिम मार रहा है, पर तुम तालिबान के समर्थन में चुप रहते हो…. इसीलिए तो तुमको हम गाद्दर बोलते हैं।