newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attack On NIA Team In Medinipur : ममता बनर्जी ने एनआईए पर ही उठाए सवाल, कहा-आधी रात को क्यों मारा छापा? बीजेपी ने किया पलटवार

Attack On NIA Team In Medinipur : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि शाहजहां शेख को पकड़ने गई ईडी की टीम पर जो हमला संदेशखाली में हुआ था आज उसी की तर्ज पर एनआईए टीम पर सुनियोजित ढंग से हमला कराकर ‘संदेशखाली 2.0’ कराया गया।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच टीम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। तृणमूल प्रमुख ममता का कहना है कि ये लोग स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना आधी रात को छापा मारने क्यों गए। इन्हें स्थानीय पुलिस को बता कर जाना चाहिए था। वहीं ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि एनआईए की टीम पर हमला नहीं हुआ है बल्कि इन लोगों ने भूपतिनगर में महिलाओं पर हमला किया। ममता ने ये भी आरोप लगाया जांच एजेंसी के लोग बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। ये हमारे बूथ एजेंटों को गिरफ्तार करना चाहते हैं।

वहीं इस मामले पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह देखकर बहुत दु:ख होता है कि ममता बनर्जी सरकार के तहत टीएमसी ‘आतंकवाद, माफिया, भ्रष्टाचार’ बन गई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की टीएमसी आज तृणमूल कांग्रेस नहीं टेरर, माफिया और करप्शन वाली पार्टी बन चुकी है और इसी टेरर, माफिया और करप्शन के राज में बंगाल में कानून व्यवस्था हर दिन बिगड़ती जा रही है। पश्चिम बंगाल में भय का ऐसा माहौल बना हुआ है कि केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर यहां ‘मां मानुष और माटी’ कैसे सुरक्षित होंगे?

NIA

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज मैं आपके सामने ‘संदेशखाली 2.0’ की दास्तां लेकर आया हूं। शाहजहां शेख को पकड़ने गई ईडी की टीम पर जो हमला संदेशखाली में हुआ था आज उसी की तर्ज पर एनआईए टीम पर सुनियोजित ढंग से हमला कराकर ‘संदेशखाली 2.0’ कराया गया। गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर एनआईए की टीम पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए बम धमाके की जांच करने पहुंची थी। इसी दौरान एनआईए की टीम पर हमला किया गया।