newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : पश्चिम भारत के लोग इस वायरस से अधिक भयभीत

कोरोनावायरस को लेकर पश्चिम भारत में लोग अधिक भयभीत हैं। उन्हें डर है कि वे या उनके परिजन कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर पश्चिम भारत में लोग अधिक भयभीत हैं। उन्हें डर है कि वे या उनके परिजन कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं। पश्चिमी क्षेत्र में रह रहे करीब 46.9 प्रतिशत लोगों को वैश्विक तौर पर हजारों लोगों को मारने वाली महामारी से संक्रमित होने का डर है।

Jammu Kashmir Corona icon

वहीं, दक्षिण भारत में 60.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं का कहना है कि वे महामारी के प्रसार को लेकर चिंतित नहीं हैं। 4 से 6 अप्रैल के बीच कराए गए इस सर्वे में यह बात सामने निकलकर आई है।


खुद या परिजन के कोविड-19 से संक्रमित होने के सवाल के जवाब में क्रमश: 45.6 और 41.7 प्रतिशत पूर्वी व उत्तरी क्षेत्र के लोगों ने पश्चिम भारत के लोगों का अनुसरण करते हुए महामारी को लेकर भय प्रकट किया।

Coronavirus
इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 44.7 प्रतिशत लोगों और ज्यादातर मध्यम वर्ग की आबादी वाले अर्ध-शहरी क्षेत्रों के 56.9 प्रतिशत लोग महामारी को लेकर भयभीत हैं और उन्होंने समान विचार व्यक्त किए हैं। भारत में महामारी से संक्रमित हुए कुल व्यक्तियों की संख्या छह हजार के पार पहुंच गई है, जबकि 200 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।