newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: जोशीमठ में जारी भू-धंसाव के बीच सीएम धामी ने लोगों के राहत के लिए किया ये बड़ा ऐलान, यहां जानिए सबकुछ

जिले से आ रही इन खौफनाक तस्वीरों को ध्यान में रखते हुए धामी सरकार की एक्शन में आ चुकी है। आज सीएम धामी ने उन सभी इलाकों का दौरा किया। जहां भू-धंसाव की समस्या अपने चरम पर है। इससे पहले सीएम धामी ने पूर्नवास केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया था।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशमीठ में लोगों के आशियाने अब जमींदोज होने की कगार पर आ चुके हैं। जिले में भू-धंसाव की समस्या अपने चरम पर पहुंच चुकी है। लोगों की मेहनत की कमाई से बनाए आशियाने कब उनका छोड़ देंगे, उन्हें खुद भी इसका बोध नहीं है। जैसे-जैसे घर दरकते जा रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। परिस्थितियां ऐसी बन चुकी हैं कि अगर समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। इतना ही नहीं, कई जगहों पर भू-धंसाव की चपेट में आ चुके घर जमींदोज भी हो चुके हैं।

वहीं, जिले से आ रही इन खौफनाक तस्वीरों को ध्यान में रखते हुए धामी सरकार एक्शन में आ चुकी है। आज सीएम धामी ने उन सभी इलाकों का दौरा किया। जहां भू-धंसाव की समस्या अपने चरम पर है। इससे पहले सीएम धामी ने पूर्नवास केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया था। उधर, अब सरकार ने भू-धंसाव की समस्या झेल रहे लोगों की राहत के लिए बड़ा ऐलान किया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि सीएम धामी ने भू-धंसाव की समस्या झेल रहे लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष केंद्र से सभी लोगों को प्रतिमाह 4 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि यह राशि आगामी 6 माह तक दी जाएगी। तब तक उम्मीद है कि हम इस समस्या से निजात पा लेंगे। उधर, सीएम धामी जोशीमठ से आ रही भयावह तस्वीरों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने में व्यस्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जोशीमठ से जा रही खौफनाक तस्वीरों पर चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि जोशमीठ से आ रही खबरें आ रही हैं, उससे मैं चिंतित हूं। उन्होंने आगे कहा कि घरों में चौड़ी दरारें, पानी का रिसाव, ज़मीन का फटना और सड़कों का धंसना बेहद चिंताजनक है।

बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में सीएम धामी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम