newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM UNGA: न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, होटल के बाहर खड़े लोगों ने लगाए वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे

PM UNGA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। आज उनकी अमेरिकी यात्रा का आखिरी दिन है। वो संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित करने न्‍यूयॉर्क पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। आज उनकी अमेरिकी यात्रा का आखिरी दिन है। वो संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित करने न्‍यूयॉर्क पहुंचे हैं। जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

modi 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में होटल के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन किया। उनके होटल के बाहर खड़े लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए और उनका शानदार स्‍वागत किया। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित क्‍वाड नेताओं के पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लिया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि चार लोकतंत्रों का समूह ‘फोर्स फॉर ग्लोबल गुड’ के रूप में कार्य करेगा और हिंद-प्रशांत के साथ-साथ पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी QUAD की बैठक में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमें खुशी होगी अगर क्वाड देश सप्लाई चेन, क्लाइमेट एक्शन और कोविड रिस्पॉन्स जैसे मामलों में साथ आ पाए। इसके आलावा QUAD देशों ने अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा कर तालिबान को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने QUAD से चीनी ऐप्स को लेकर अपना कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने ‘CLEAN APP MOVEMENT’ को धार देने पर जोर दिया जिसपर उन्हें QUAD के दूसरे देशों का भी साथ मिला। बता दें, भारत ने कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा रखा है। ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा और किसी को निजता का हनन करने की वजह से बैन किया गया है।