newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: किसानों को भड़का के आंदोलन चल रहे राकेश टिकैत ने MSP पर दिया बड़ा बयान, तो लोगों ने कर दी जमकर खिचाईं

Farmers Protest: वहीं एमएसपी को लेकर राकेश टिकैत के इस बयान को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने एक बार फिर राकेश टिकैत की जमकर फजीहत कर डाली। राकेश रंजन नाम के एक यूजर ने लिखा, 8 % का 40% भी इसे पता नहीं। ये हैं किसान के सबसे बड़े नेता। ये सब Dynasty की पैदावार हैं।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसानों के आंदोलन को 8 महीने से भी अधिक वक्त हो चुका है। एक तरफ जहां किसानों का मसीहा बताने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (BKU Leader Rakesh Tikait) लगातार विवादित बयान देते रहते है। वहीं दूसरी ओर किसानों को बरगलाने में जुट हुए है। इतना ही नहीं किसान नेता टिकैत की जुबान भी दिन-ब-दिन बेलगाम भी होती जा रही है। इस बीच आंदोलन के जरिए किसानों को भड़काने वाले राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यूपी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया और साथ ही सीबीआई जांच की मांग की।

rakesh tikait

गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, एक रामपुर ज़िला हमने पकड़ा है जहां एमएसपी का फर्जीवाड़ा हुआ है। ये सरकारी आंकड़ों में 8% किसानों से MSP की खरीद बताते हैं। उसमें भी किसान के नाम पर 40% फर्जीवाड़ा। मतलब देश में 3% किसानों को MSP काल लाभ मिल रहा है।

यूजर्स ने लगाई राकेश टिकैत की जमकर क्लास

वहीं एमएसपी को लेकर राकेश टिकैत के इस बयान को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने एक बार फिर राकेश टिकैत की जमकर फजीहत कर डाली। राकेश रंजन नाम के एक यूजर ने लिखा, 8 % का 40% भी इसे पता नहीं। ये हैं किसान के सबसे बड़े नेता। ये सब Dynasty की पैदावार हैं।

बता दें कि राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा। जिस तरह दिल्ली सील है, वैसे ही लखनऊ के सारे रास्ते किसान सील कर देंगे।