newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi in Lok Sabha : संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग…पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर किया करार प्रहार

PM Narendra Modi in Lok Sabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति देखी है और लंबे समय तक तुष्टिकरण के शासन का मॉडल देखा है। हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चले हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति देखी है और लंबे समय तक तुष्टिकरण के शासन का मॉडल देखा है। हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चले हैं। जब हम संतुष्टिकरण की बात करते हैं तो उसका मतलब है कि हर योजना को आखिरी व्यक्त तक पहुंचाने की हमारी कल्पना।

मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 जिसने जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकार छीन लिए थे, हमने उसे खत्म किया। भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता था और यहां संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग, इसे जम्मू-कश्मीर में लागू करने की हिम्मत नहीं कर पाए। वो लोग बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करते रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम 2014 के पहले के दिनों को याद करें तो हमें एहसास होगा कि हमारे देश के लोगों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था। देश निराशा की खाई में डूब गया था। ऐसे समय में, 2014 से पहले सबसे बड़ी देश को जो हानि हुई, वह देशवासियों के आत्मविश्वास की हानि थी और जब विश्वास और आत्मविश्वास खो जाता है, तो व्यक्ति, समाज का देश के लिए खड़ा होना मुश्किल हो जाता है। हर एक आम आदमी के मुंह से यही निकलता था कि ‘इस देश का कुछ नहीं हो सकता’ कुछ समय के लिए भारतीयों की हताशा के ये शब्द एक तरह की पहचान बन गए थे, जब हम रोज अखबार खोलते थे तो सिर्फ घोटालों की ख़बरें पढ़ते थे।

पीएम मोदी ने कहा, कल और आज कई गणमान्य सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। विशेष कर जो पहली बार सांसद बनकर हमारे बीच आए हैं और उनमें से कुछ साथियों ने संसद के नियमों का पालन करते हुए किए अपने जो विचार व्यक्त किए उनका व्यवहार ऐसा था जैसे एक अनुभवी सांसद का होता है और इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और उन्होंने अपने विचारों से इस परिचर्चा को और अधिक मूल्यवान बनाया है।