newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब इन्होंने शुरू किया है यह खेल, PM केयर फंड के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना उड़ाए इतने लाख रुपए

हजारीबाग में तीन युवकों ने कोरोना पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर 200 से ज्यादा लोगों से 51 लाख तक की ठगी कर ली।

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैल चुकी महामारी कोरोनावायरस से भारत भी जंग लड़ रहा है । इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दीवार की तरह देश के लोगों के लिए खड़े हुए हैं। केंद्र सरकार हर तरीके से अपने नागरिकों की सुरक्षा और उनके भरण-पोषण का ख्याल इस मुश्किल की घड़ी में रखना चाहती है इसलिए केंद्र सरकार ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष ‘पीएम केयर्स’ को शुरू किया था जिसमें सक्षम लोग अपने हिसाब से डोनेट कर सकते हैं।

लेकिन इस आपदा के बीच भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने पीएम केयर अकाउंट के नाम पर ठगी का धंधा खोल रखा है हजारीबाग में तीन युवकों ने कोरोना पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर मदद की मांग करते हुए 200 से ज्यादा लोगों से 51 लाख तक की ठगी कर ली।

PM cares Fund Modi

इन लोगों में से दो आरोपित सगे भाइयों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अभी तक इस पूरी धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड युवक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है की पीएम केयर्स से मिलते-जुलते नाम से बैैंकों में एकाउंट कैसे खोल दिये गए।

PM cares Fund

इन दोनों ही खातों से जिन भी खातों में पैसे भेजे गए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से बैंक द्वारा फ्रिज कर दिया गया है। अब गिरफ्तार युवकों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है और जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है।