newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi’s Visit to Japan: जापानी CEOs से मिल रही मोदी को जमकर तारीफ, बोले- हिंदुस्तान में हो रहा है सुधार

Modi’s Visit to Japan: आज पीएम ने NEC Corporation के अध्यक्ष डॉ. नेबुहिरो एंडो से मुलाकात की। नेबुहिरो से मुलाकात करने के बाद पीएम ने जापान के और भी टॉप बिजनेसमैन से मुलाकात की। जिसमें सुजुकी के चेयरमैन तोशिहिरो सुजुकी से मुलाकात शामिल है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी दो दिवसीय विदेश दौरे के लिए जापान गए हैं। ऐसे में उनकी ये विदेश यात्रा को काफी हद तक हिंदुस्तान में निवेश लाने के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी अपनी इस दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें कि यह सम्मेलन प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच के सहयोग को मजबूत बनाने और हिंद महासाग-प्रशांत महासागर के घटनाक्रम में चर्चा करने पर केंद्रित है।  इसी बीच जापान यात्रा में पीएम मोदी की कोशिश है कि जापान के ज्यादा से ज्यादा कारोबारियों से मुलाकात की जाए और उन सभी को भारत में और ज्यादा निवेश के लिए प्रेरित किया जाए। इसी कड़ी में आज पीएम ने NEC Corporation के अध्यक्ष डॉ. नेबुहिरो एंडो से मुलाकात की। नेबुहिरो से मुलाकात करने के बाद पीएम ने जापान के और भी टॉप बिजनेसमैन से मुलाकात की। जिसमें सुजुकी के चेयरमैन तोशिहिरो सुजुकी से मुलाकात शामिल है।

मोदी ने हिंदुस्तान में किया सुधार- तोशिहिरो सुजुकी

पीएम मोदी और तोशिहिरो सुजुकी के चेयरमैन तोशिहिरो सुजुकी के बीच की मुलाकात काफी सार्थक रही है। दोनों ने एक दुसरे के साथ काफी बातचीत की और दोनों देशों के व्यापारिक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए दोनों ने कई बाते की। मुलाकात के बाद तोशिहिरो सुजुकी ने पीए मोदी की जमकर तारीफ की है। उ्न्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी जो भारत में सुधार कर रहे हैं उससे वहां की मार्डन लैंडस्केप बदल रहे हैं। इसके बाद तोशिहिरो ने कहा- जापान की कंपनियां मोदी की भारत के लिए आत्मनिर्भता की मुहीम को सपोर्ट कर रही हैं। तोशिहिरो के साथ ही कई अन्य जापान के उद्योगपतियों भी हिंदुस्तान के नए कदमों की जमकर सराहना की।

जापानी बच्चे ने पीएम से की हिंदी में बात 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

पीएम मोदी चाहे दुनिया के किसी भी देश की दौरे पर हो, वह इस दौरान कभी भी भारतीय समुदाय से मिलना नहीं भूलते हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए पीएम मोदी ने जापान दौरे पर भी वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। पीएम ने जापान पहुचने के बाद टोक्यों के होटल के बाहर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों और खासकर बच्चों से बातचीत की। इसके साथ ही मोदी होटल के बाहर मौजूद एक जापानी मूल के बच्चे के साथ भी बात की, उस बच्चे ने हाथ में तिरंगा पकड़ा था। दरअसल, यह जापानी बच्चा मोदी से हिंदी में बात कर रहा था। ऐसे में पीएम मोदी इस बच्चे से काफी प्रभावित हुए और उससे बात करन लगे। अब सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।