newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Will Be CM Of Madhya Pradesh, Chattisgarh And Rajasthan: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम तलाशने के लिए पीएम मोदी ने की बैठक, इन नामों पर चर्चा

इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए सीएम के लिए नामों पर भी विचार किया गया। सूत्रों की मानें तो, इसी हफ्ते तीनों राज्यों में सीएम के नाम का एलान हो सकता है। तीनों ही राज्यों में कई नेता सीएम बनने की रेस में शामिल हैं।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी में उत्साह है। अब इन तीनों ही राज्यों में सीएम के चेहरे पर पार्टी मंथन कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को 4 घंटे बैठक की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए सीएम के लिए नामों पर भी विचार किया गया। सूत्रों की मानें तो, इसी हफ्ते तीनों राज्यों में सीएम के नाम का एलान हो सकता है। तीनों ही राज्यों में कई नेता सीएम बनने की रेस में शामिल हैं।

shivraj singh raman singh vasundhara raje

पहले बात मध्यप्रदेश की कर लेते हैं। लाडली बहना जैसी योजनाओं से महिलाओं के बीच अपनी जगह बनाने वाले मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर सीएम की रेस में हैं। हालांकि, शिवराज ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी नेतृत्व उनको जो भी काम सौंपेगा उसे वो करेंगे। इससे पहले शिवराज सिंह ने कहा था कि वो दिल्ली न जाकर छिंदवाड़ा जाएंगे। शिवराज ने कहा था कि मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतकर केंद्र में मोदी की सरकार बनवाना ही उनका लक्ष्य है। शिवराज के अलावा मध्यप्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा का नाम भी सीएम के लिए चर्चा में है। इनमें से तोमर और पटेल केंद्रीय मंत्री भी हैं। उधर, मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, अरुण साव, विष्णुदेव साय, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह का नाम सीएम की रेस में है। रमन सिंह पहले भी सीएम रह चुके हैं, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया जा सकता है।

राजस्थान में बाबा बालकनाथ भी सीएम बनने की रेस में हैं।

बात करें राजस्थान की, तो यहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यवर्धन राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव का नाम सीएम पद के लिए चल रहा है। चर्चा है कि वसुंधरा की जगह किसी और को सीएम बनाया जा सकता है। पीएम मोदी हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेते हैं। 2018 में जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुआ था, तो ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा की खैर नहीं’ के नारे गूंजे थे। तब बीजेपी सत्ता गंवा बैठी थी। ऐसे में संशय इस पर है कि वसुंधरा को फिर राजस्थान की कमान सौंपी जाएगी या नहीं। वहीं, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लोकसभा की 65 सीटें भी हैं। ऐसे में बीजेपी नेतृत्व शायद उस नेता को ही सीएम बनाए, जो इन सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करा सकेगा। कुल मिलाकर जल्दी ही देखने को मिल सकता है कि ऊपर बताए नामों में से किस-किस को बीजेपी नेतृत्व मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कमान सौंपता है।