newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब मॉरीशस के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी का हिंदी में जताया आभार, तो ऐसा था उनका रिएक्शन (वीडियो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस की सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि इस भवन का निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस की सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि इस भवन का निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है। यह इमारत मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में भारत की सहायता से बनी पहली आधारभूत संरचना है। इसका निर्णाण भारत सरकार द्वारा 2016 में मॉरीशस को दिए गए 35.3 करोड़ डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज से किया गया है।

इस अवसर पर प्रधानमंंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत और मॉरीशस दोनों ही हमारी स्वतंत्र न्यायपालिकाओं को हमारी लोकतांत्रिक प्रणालियों के महत्वपूर्ण स्तंभों के रूप में सम्मान देते हैं। यह नई इमारत अपने आधुनिक डिजाइन और निर्माण के साथ इस सम्मान की निशानी है।’

PM Narendra Modi

सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं सरकार और मॉरीशस के लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि भारत समय पर दवाइयों की आपूर्ति और अनुभवों को साझा करके कोरोना प्रबंधन में सहयोग दे सका। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए, विकास में सहयोग करने में सबसे बुनियादी सिद्धांत हमारे सहयोगियों का सम्मान करना है। यही वजह है कि विकास के लिए हमारा सहयोग किसी शर्त के साथ नहीं आता।

PM Narendra Modi

इस दौरान मॉरीशस के पीएम ने भारतीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मॉरीशस उनके दिल के बहुत करीब है।’

PM Narendra Modi

इतना ही नहीं मॉरीशस के पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास अंदाज में आभार भी जताया। दरअसल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रविंद जुगनाथ ने पीएम मोदी का हिंदी में शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘श्री मोदी जी, हमारा देश, हमारी जनता आपके समर्थन के लिए आभारी है।’

इस दौरान जब प्रविंद जुगनाथ ने हिंदी भाषा में उनका आभार जताया तो पीएम मोदी मुस्कारते हुए नजर आए। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2019 में मोदी और जगन्नाथ ने मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के पहले चरण और नए ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया था।