newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: महिला को JCB से ‘कुचलने’ का भयावह वीडियो आया सामने, गहलोत सरकार पर भड़के लोग

वीडियो को देखने पर साफ़ पता चलता है कि वहां पर कई और लोग मौजूद है। जो आपस में लड़ रहे हैं। इसी में एक व्यक्ति आता है और वो महिला को जमीन पर गिराकर उसके पर बैठने की कोशिश करने लगता है। महिला को नीचे गिराकर एक व्यक्ति ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसके ऊपर जेसीबी मशीन चढ़ाने की कोशिश की गई।

नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर जिले का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाले नेताओं को राजस्थान में महिलायें कितनी सुरक्षित इस पर विचार करना चाहिए। “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ” जैसे नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाले नेताओं को एक बार घूमकर अपनी सत्ता वाले राज्य राजस्थान का ये वीडियो जरूर देखना चहिये। आइये जानते है कि आखिर क्या है पूरा मामला।

दरअसल राजस्थान के बाड़मेर जिले एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक महिला को एक जेसीबी मशीन चालक मारने की कोशिश कर रहा है। महिला पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि महिला पहले डंडे से और फिर बाद में पत्थर से जेसीबी ड्राइवर को मारने की कोशिश करती है लेकिन उसका ये दांव बेकार था क्योंकि ड्राइवर तो जेसीबी के अन्दर उंचाई पर बैठा था। ऐसा भी नहीं है कि घटनास्थल पर सिर्फ महिला और आरोपी ड्राइवर मौजूद थे।

वीडियो को देखने पर साफ़ पता चलता है कि वहां पर कई और लोग मौजूद है। जो आपस में लड़ रहे हैं। इसी में एक व्यक्ति आता है और वो महिला को जमीन पर गिराकर उसके पर बैठने की कोशिश करने लगता है। महिला को नीचे गिराकर एक व्यक्ति ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसके ऊपर जेसीबी मशीन चढ़ाने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक़ आसपास के लोगों ने बताया कि पूरा मामला जमीन पर कब्जा करने को लेकर शुरू हुआ था। जमीन विवाद को लेकर कुछ महिलाओं और पुरुषों ने एक अकेली महिला पर हमला बोल दिया।

देखिये वीडियो

इस पूरे मामले पर बाड़मेर SP दीपक राघव ने कहा कि 13 नवंबर को जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में आपसी मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया। हालांकि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

देखिये सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया दी है।