newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Solang Nala : कृषि कानूनों का विरोध करने वाले विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कही ये बात

Solang Nala : पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को अटल टनल (Atal Tunnel) के लोकार्पण की बहुत बहुत बधाई। अटल जी जब मनाली आते थे, तो उनसे यहां के विकास को लेकर बहुत बातचीत होती थी। वो यहां मूलभूत सुविधाओं, पर्यटन की बहुत चिंता करते थे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोलंगनाला (Solang Nala) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को अटल टनल (Atal Tunnel) के लोकार्पण की बहुत बहुत बधाई। अटल जी जब मनाली आते थे, तो उनसे यहां के विकास को लेकर बहुत बातचीत होती थी। वो यहां मूलभूत सुविधाओं, पर्यटन की बहुत चिंता करते थे।

PM Narendra Modi

अहम बातें-

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग सवा 10 करोड़ किसान परिवारों के खाते में अब तक करीब 1 लाख करोड़ रुपए जमा किया जा चुका है। इसमें हिमाचल के सवा 9 लाख किसान परिवारों के बैंक खाते में भी लगभग 1000 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।

कृषि सुधार कानूनों का विरोध करने वाले कहते हैं कि यथास्थिति बनाये रखो, पिछली सदी में जीना है जीने दो। लेकिन देश आज परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए ही कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कानूनों में ऐतिहासिक सुधार किया गया है।

देश में आज जो रिफॉर्म किए जा रहे हैं, उन्होंने ऐसे लोगों को परेशान कर दिया है, जिन्होंने हमेशा सिर्फ अपने राजनीतिक हितों के लिए काम किया। सदी बदल गई, लेकिन उनकी सोच नहीं बदली। अब सदी बदल गई है, सोच भी बदलनी है।

हमारी सरकार का निरंतर ये प्रयास है कि सामान्य मानवी की कठिनाई कैसे कम हो और उन्हें उनके हक का पूरा लाभ कैसे मिले, इसके लिए सभी सरकारी सेवाओं का डिजिटलीकरण कर दिया गया है। अब बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

PM Narendra Modi

पहाड़ी प्रदेश होने के कारण हिमाचल के अनेक स्थानों पर नेटवर्क की समस्या होती रहती है। इसका स्थायी समाधान करने के लिए हाल ही में देश के 6 लाख गांव में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम शुरू किया गया है। आने वाले 1,000 दिनों में ये काम मिशन मोड में पूरा किया जाएगा

#AtalTunnel के साथ-साथ हिमाचल के लोगों के लिए एक और बड़ा फैसला लिया गया है। हमीरपुर में 66 मेगावॉट के धौलासिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी गई है। इस प्रोजेक्ट से देश को बिजली तो मिलेगी ही, हिमाचल के अनेकों युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा

मनाली को बहुत अधिक पसंद करने वाले अटल जी की अटल इच्छा थी कि यहां की स्थितियां बदले, कनेक्टिविटी बेहतर हो। इसीलिए उन्होंने रोहतांग में टनल बनाने का फैसला लिया, मुझे ख़ुशी है कि आज उनका ये संकल्प सिद्ध हो गया है।

PM Narendra Modi

आज अटल जी का संकल्प सिद्ध हो गया है। ये #AtalTunnel अपने ऊपर, इतने बड़े पहाड़ का बोझ उठाए है, जो बोझ कभी लाहौल स्पीति के लोग, मनाली के लोग अपने कंधे पर उठाते थे, उसका बोझ आज इस टनल ने उठाया है और यहां के नागरिकों को बोझ मुक्त कर दिया है।

अटल जी की कविता है- मनाली मत जइयो, गोरी राजा के राज में। जइयो तो जइयो, उड़िके मत जइयो, अधर में लटकी हो, वायुदूत के जहाज़ में। जइयो तो जइयो, सन्देशा न पइयो, टेलीफोन बिगड़े हैं, मिर्धा महाराज में।