newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को उनके मुंह पर ही कर दिया ट्रोल? वीडियो वायरल

PM Modi Balasaheb Vikhe Patil autobiography release : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन किया।

नई दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी का नाम बदलकर ‘लोकनेते डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ रखा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, डॉक्टर बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन आज भले हुआ हो लेकिन उनके जीवन की कथाएं आपको महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में मिलेंगी। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य कई नेता शामिल रहे।

Modi Patil balasaheb

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज करते हुए उन्हीं के सामने ट्रोल कर दिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने बिना नाम लिए आदित्य ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि, हर पीढ़ी ज्यादा कर रही है, अच्छा कर रही है। वरना हम जानते है कि एक पीढ़ी के बाद दूसरी पीढ़ी कम ताकतवर नजर आती है और तीसरी पीढ़ी और कम ताकतवर नजर आती है। वैसे बता दें कि पीएम मोदी ने किसी नाम नहीं लिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल लंबे वक्त तक कांग्रेस पार्टी में रहे, लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। 7 बार लोकसभा सांसद रहे बालासाहेब विखे पाटिल केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहे, 2016 में उनका निधन हो गया था।