newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले दिखी सपाइयों की बौखलाहट! साइकिल चलाकर कर दिया सांकेतिक उद्घाटन, बवाल!

Purvanchal Expressway: समाजवादी पार्टी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का श्रेय लेना चाहती है. अखिलेश यादव खुद कई बार इसे समाजवादी सरकार का काम बता चुके हैं। हालांकि एक्सप्रेसवे योगी सरकार में तेजी से बना और इसका उद्घाटन भी सीएम योगी और पीएम मोदी करने जा रहे हैं। ऐसे में सपा कार्यकर्ता किसी तरह से भी इसका श्रेय लेना चाहते हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार आज पूर्वांचल को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे को लेकर राजनीति हो रही है और एक्सप्रेसवे का श्रेय लेने की होड़ मच गई है। जबसे पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन की ख़बरें सामने आनी शुरू हुईं तब से ही अखिलेश यादव इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं जबकि योगी सरकार इसे पूर्वांचल के लिए बड़ा सौगात कह रही है। सपाइयों की बौखलाहट कहें या फिर श्रेय लेने की होड़, कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाकर सांकेतिक उद्घाटन करने का दावा कर दिया है।

दरअसल मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी १ बजे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदघाटन करने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उद्घाटन करने का दवा किया है। सपा कार्यकर्ता कंधे पर साइकिल लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ गये और फीता लगाया फिर काटा और इसे सांकेतिक उद्घाटन का नाम दे दिया। आपको बता दें कि पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फीता काट दिया। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि सुलतानपुर में साइकल लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उद्घाटन किया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि अखिलेश ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिंचम-खिंचाई। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।’

दरअसल समाजवादी पार्टी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का श्रेय लेना चाहती है. अखिलेश यादव खुद कई बार इसे समाजवादी सरकार का काम बता चुके हैं। हालांकि एक्सप्रेसवे योगी सरकार में तेजी से बना और इसका उद्घाटन भी सीएम योगी और पीएम मोदी करने जा रहे हैं। ऐसे में सपा कार्यकर्ता किसी तरह से भी इसका श्रेय लेना चाहते हैं। यही वजह है कि साइकिल से ही पूर्वांचल एक्प्रेसवे का सांकेतिक उद्घाटन कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अखिलेश यादव को खूब करी-खोटी सुनाई है।

देखिये लोगों की प्रतिक्रियाएं