केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन के चार चरण होने के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल 1 लाख 90 हजार 535 केस हैं।

Avatar Written by: June 1, 2020 10:30 am
pm modi meeting

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे देश में लॉकडाउन की रूपरेखा को बदल दिया गया है। जहां लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो गया है वहीं 1 जून से लॉकडाउन 5 की जगह अनलॉक-1 लागू किया गया है। इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है।

pm modi meeting

आपको बता दें कि यह बैठक मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के बाद दूसरे साल की पहली बैठक होगी। इसके अलावा पीएम मोदी के आवास पर आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की भी बैठक होगी। माना जा रहा है कि कोरोना संकट के बीच हो रही इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा होगी।

gautambudh nagarcorona

गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन के चार चरण होने के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल 1 लाख 90 हजार 535 केस हैं। जबकि 5,394 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब कोरोनावायरस के 93322 एक्टिव केस हैं।