newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूर्व विधायक चंद्रमौली मिश्रा हो गए हैरान जब फोन पर जब गूंज उठी आवाज, हैलो मैं पीएम मोदी बोल रहा हूं

फोन पर हुई इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘संकट बहुत बड़ा है, पूरी दुनिया में परेशानी है, लेकिन अपना देश थोड़ा बचा हुआ है।’ इस पर चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि, ‘आपका नेतृत्व जहां रहेगा, वहां भगवान सब ठीक करेगा, देश को आगे बढ़ाएगा।’

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी अपने पुराने साथियों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को फोन कर उनका हालचाल जान रहे हैं। इस तरह से उन्होंने 100 से भी अधिक लोगों से बात की है और निरंतर कर रहे हैं। ऐसे में ही पीएम मोदी ने बिहार के भभुआ विधानसभा से 1969 में जनसंघ के टिकट पर चुने गए पूर्व विधायक चंद्रमौली मिश्रा से भी बात की।

pm modi call

देश के प्रधानमंत्री की आवाज सुनकर पूर्व विधायक चंद्रमौली मिश्रा की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। वो कुछ समझते कि पीएम मोदी की प्रणाम करने की आवाज उन्हें सुनाई दी। उसके बाद पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर उनसे सवाल किया तो 91 वर्षीय चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि, ‘सब एकदम बंद है।’ मिश्रा ने कहा कि, सब आपका आशीर्वाद है, आपके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।’

Chandramauli mishra

फोन पर हुई इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘संकट बहुत बड़ा है, पूरी दुनिया में परेशानी है, लेकिन अपना देश थोड़ा बचा हुआ है।’ इस पर चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि, ‘आपका नेतृत्व जहां रहेगा, वहां भगवान सब ठीक करेगा, देश को आगे बढ़ाएगा।’

Chandramauli mishra and modi

चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि, ‘हम लोग तो रोज यही कामना करते हैं कि आपकी लंबी उम्र हो, और आपका नेतृत्व हम लोगों को मिलता रहे।’

वीडियो

पीएम मोदी ने इस कड़ी में  1977 में नौरंगिया से विधायक रहे श्री नारायण उर्फ भुलई भाई, उत्तराखंड के 76 साल के वरिष्ठ बीजेपी नेता मोहन लाल बौठियाल, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री प्रो. चमनलाल गुप्ता, उत्तराखंड के देवलचौड़ निवासी पूरन चंद्र शर्मा, भाजपा के वयोवृद्ध नेता मदनमोहन व्यास,  पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और हरियाणा भाजपा उपाध्यक्ष नीति सेन भाटिया और अन्य नेताओं को फोन कर बात कर चुके हैं।