newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे में बीजेपी सांसद के भी 12 रिश्तेदारों की मौत, PM मोदी पहुंच सकते हैं घटनास्थल, यहां जानिए ताजा अपडेट

इस बीच, हादसे की जांच करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। इस हादसे पर गुजरात सरकार ने तुरत-फुरत कार्रवाई करते हुए बचाव का काम तो चलाया ही, साथ ही पुल का रखरखाव करने वाली एजेंसी पर धारा 304, 308 और 114 के तहत पुलिस केस भी दर्ज किया गया है। यानी एजेंसी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चलेगा।

मोरबी। गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी का पुल गिरने से अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। 80 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल और उनकी सरकार के अन्य मंत्री रविवार रात से ही घटनास्थल पर मौजूद हैं। बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है। इस हादसे में राजकोट से बीजेपी के सांसद मोहनभाई कुंदरिया के भी 12 रिश्तेदारों की मौत हुई है। उधर, खबर ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज मोरबी पहुंचकर खुद हालात का जायजा ले सकते हैं। उन्होंने हादसे के बाद अहमदाबाद में अपने रोड शो समेत कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। कांग्रेस ने भी अपनी गुजरात परिवर्तन यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित किया है।

morbi bridge collapse latest 1

पीएम मोदी ने आज 182 विधानसभा सीटों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए गुजराती नए साल के मौके पर स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा था। इसे भी रद्द किया गया है। गुजरात बीजेपी के मीडिया संयोजक डॉ. याग्नेश दवे ने बताया कि स्नेह मिलन उत्सव नहीं होगा। डॉ. दवे के मुताबिक गुजरात के दौरे पर आए पीएम मोदी इस हादसे के बाद रातभर हालात और बचाव कार्य का जायजा भी लेते रहे। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार के मुआवजे का पहले ही एलान किया था। राज्य सरकार भी मृतकों के घरवालों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देगी।

morbi bridge collapse latest 2

इस बीच, हादसे की जांच करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। इस हादसे पर गुजरात सरकार ने तुरत-फुरत कार्रवाई करते हुए बचाव का काम तो चलाया ही, साथ ही पुल का रखरखाव करने वाली एजेंसी पर धारा 304, 308 और 114 के तहत पुलिस केस भी दर्ज किया गया है। यानी इस एजेंसी पर गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। बता दें कि 1880 में बने पुल को मरम्मत के लिए 7 महीने बंद रखा गया था। सिर्फ 5 दिन पहले ही इसे खोला गया था।