newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rozgar Mela: PM मोदी ने वितरित किए 71 हजार नियुक्ति पत्र, नई नौकिरयों के सृजन के लिए उच्चाधिकारियों से की वार्ता

Rozgar Mela: इसके अलावा उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से नवीन नौकरियों को सृजन करने की दिशा में वार्ता भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में विकट हो चुकी बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

नई दिल्ली। जिस बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर विपक्षी दल आगामी लोकसभा सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है, आज उसी बेरोजगारी को लेकर चुनाव से ऐन पहले पीएम मोदी ने बड़ा दांव चल दिया है और यह ऐसा दांव है, जो कि आगामी चुनावों से पूर्व बीजेपी के लिए हितकारी साबित हो सकता है। जी हां…आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नहीं, दो नहीं, तीन भी नहीं, बल्कि 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह नियुक्ति पत्र विभिन्न सरकारों संस्थानों में नौकरी से संबंधित थे।

इसके अलावा उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से नवीन नौकरियों को सृजन करने की दिशा में वार्ता भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में विकट हो चुकी बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले से कई युवाओं को फायदें मिलेंगे। आपको बता दें कि रोजगार मेले के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, स्टोनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेट, डाक सेवन तकनीशियन, उपनिरीक्षक, सहित अन्य पदों के संदर्भ में नियुक्त पत्र युवाओं के मध्य वितरित किए। जिसके बाद युवाओं के मध्य उत्साह का संचार देखने को मिला।

पीएम मोदी के इस कदम की वर्तमान में काफी चर्चाएं हो रही हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह कदम उन सभी लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है, जो पीएम मोदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हैं। बता दें कि इस साल जहां नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 2024 में लोकसभा के चुनाव भी हैं और विपक्षी दलों ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में मशगूल हैं। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कदम उठाया है। बहरहाल, अब राजनीतिक मोर्चे पर बेरोजगारी का मुद्दा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।