newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोविड महामारी के चलते देश में विमान यात्रियों के लिए किस राज्य में क्या है गाइडलाइन, जानिए यहां

Corona: गाइडलाइन के मुताबिक कर्नाटक ने महाराष्‍ट्र और केरल से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी है। वहीं केरल में विमान यात्रियों को नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्‍सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट साथ में लाना जरूरी हो गया है, इसके अलावा उनका एयरपोर्ट पर टेस्ट होगा।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन इसे लेकर सभी जरूरी एहतियात अभी भी पूरी सक्रियता के साथ बरते जा रहे हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में 38,553 नए संक्रमण मामले और 497 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि अब तक देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 4,29,179 हो गई है। भारत ने अब तक की सबसे ज्यादा रिकवरी दर हासिल की है जो वर्तमान में 97.45 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त, सक्रिय मामलों में 2,157 की पर्याप्त गिरावट दर्ज की गई है और वर्तमान में यह 3,86,354 है, जो 140 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं देश में विमान यात्रियों के राज्यों की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है।

Airport Corona

 

देश के इन राज्‍यों में बाहर से आने वाले विमान यात्रियों के लिए गाइडलाइन इस प्रकार है 

गाइडलाइन के मुताबिक कर्नाटक ने महाराष्‍ट्र और केरल से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी है। वहीं केरल में विमान यात्रियों को नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्‍सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट साथ में लाना जरूरी हो गया है, इसके अलावा उनका एयरपोर्ट पर टेस्ट होगा। वहीं तमिलनाडु में प्रदेश के बाहर से कोयंबटूर एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है। इसके अलावा बिहार में विमान यात्रा कर आने वाले लोगों को पटना में तो नहीं लेकिन दरभंगा में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है नहीं तो यात्रियों का रैपिड टेस्‍ट होगा। वहीं गया एयरपोर्ट पर रेंडम रैपिड टेस्‍ट होगा।

बाकी राज्यों की गाइडलाइन

  • छत्‍तीसगढ़ में सभी यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव जरूरी
  • झारखंड में नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी, बिना रिपोर्ट के आने वाले यात्रियों को का एयरपोर्ट पर होगा टेस्‍ट
  • सिक्किम में कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्‍सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी
  • पश्चिम बंगाल में नेगेटिव रिपोर्ट या वै‍क्‍सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी
  • गोवा में नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्‍सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट
  • गुजराज में सूरत एयरपोर्ट आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
  • महाराष्‍ट्र में नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्‍सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट
  • असम में सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर राज्‍य सरकार द्वारा अनिवार्य नि:शुल्‍क रैपिड टेस्‍ट
  • राजस्‍थान में सभी विमान यात्रियों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्‍सीन के पहले डोज का सर्टिफिकेट
  • जम्‍मू कश्‍मीर में विमान यात्रियों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है अन्‍यथा एयरपोर्ट पर ही होगी जांच
  • लद्दाख में या‍त्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है अन्‍यथा एयरपोर्ट पर ही होगी जांच
  • उत्‍तराखंड में सभी यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
  • उत्‍तर प्रदेश में सभी यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्‍सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी
  • चंडीगढ़ में सभी यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्‍सीन दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी
  • दिल्‍ली में महाराष्‍ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
  • अंडमार निकोबार में सभी यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Corona New Strain Airport

इसके अलावा लक्षदीप में आने वाले सभी यात्रियों को सात दिन के लिए अनिवार्य होम क्‍वारेंटाइन होना होगा। इतना ही नहीं जरूरी कार्यों से आने वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं त्रिपुरा में एयरपोर्ट पर ही सभी यात्रियों के लिए टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश में भी सभी विमान यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही टेस्‍ट अनिवार्य होगा।