newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Mantra To Ministers: ‘गरीब, पिछड़े, शोषित, वंचितों के बीच जाएं और उनके लिए करें काम’, पीएम मोदी का मंत्रियों को चुनावी मंत्र

इस साल राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे में पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देने के बाद अब पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को भी अहम निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली। इस साल राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे में पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं। बीते दिनों भोपाल में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाज के अलग-अलग वर्गों तक सरकार के कामकाज की उपलब्धियां पहुंचाने का निर्देश दिया था। अब सूत्रों के जरिए पता चला है कि पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को भी चुनाव के मद्देनजर खास निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें, तो मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में गरीब, शोषित-वंचित और पिछड़े वर्ग पर फोकस करें।

PM Modi in Bhopal

सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि अगला लोकसभा चुनाव गरीब, शोषित, वंचित और पिछड़ों के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने मंत्रालय में गरीब और मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार करें। ये भी निर्देश मंत्रियों को दिए गए हैं कि अपने संसदीय क्षेत्रों में वे पिछड़े वर्ग को ध्यान में रखें कि उनकी जिंदगी को बेहतर किस तरह बना सकते हैं। मंत्रियों को मोदी ने कहा है कि कमजोर और पिछड़े वर्ग के बीच जाएं और उनके साथ बैठक कर दिक्कतों के बारे में पूछें। सूत्रों के अनुसार मोदी ने मंत्रियों से ये भी कहा है कि वे अपने विभाग और मंत्रालयों में क्रिएटिव सोच और आइडिया पर काम करें।

modi bhopal

पीएम मोदी ने खुद भोपाल में पसमांदा मुस्लिमों की दिक्कतों के बारे में बात की थी। मोदी ने कहा था कि मुस्लिमों के इस सबसे बड़े वर्ग को अन्य दलों ने अपनी सरकार के दौरान पिछड़ा बनाए रखा। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे पसमांदा मुस्लिमों के बीच जाकर बीजेपी की योजनाओं के बारे में बताएं और उनकी भलाई के लिए काम करें। यूपी में बीजेपी ने दानिश अंसारी के तौर पर पसमांदा मुस्लिम समाज से योगी सरकार में मंत्री भी बनाया था।