नई दिल्ली। तमाम विरोध-प्रतिरोध के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। इस खास मौके पर उनके साथ लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और साधु-संत मौजूद थे। जिनकी मौजूदगी में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। आज इस संदर्भ में 12 कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन आपको बता दें कि 21 विपक्षी दलों ने विरोध किया है, तो वहीं 25 दलों ने समर्थन किया है, जिस पर अभी सियासी बवाल जारी है।
A moment that will make every Indian proud of our culture, heritage and vibrant democracy!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/rt9I6uN94g
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
दरअसल, विपक्षी दलों का कहना था कि नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए था, ना की प्रधानमंत्री द्वारा। ऐसा कके केंद्र ने राष्ट्रपति और दलित अस्मिता का अपमान किया है। इतना ही नहीं, बीते दिनों इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल हुई थी, जिसमें यह मांग की गई थी कि नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाए, लेकिन आपको बता दें की बीते दिनों सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह याचिका खारिज करके विपक्षियों को तगड़ा झटका दे दिया था।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने नव्य-भव्य संसद भवन को राष्ट्र को किया समर्पित।#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/RklxXO7UYZ
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
वहीं, आज पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर उन सभी श्रमिकों को सम्मानित किया है, जिन्होंने इसे बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस बीच पीएम मोदी न सभी श्रमिकों से मुखातिब हुए। उनसे बातचीत की। उनका हाल चाल जाना और उनसे नए संसद भवन के निर्माण को लेकर उनके अनुभव भी जाने। वहीं, सभी श्रमिकों ने अपने आपको सौभाग्यशाली बताया कि उन्हें इसे ऐतिहासिक भवन को मूर्त रूप देने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ।
श्रमेव जयते!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने नए संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमजीवियों का किया सम्मान।#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/5mqOhgLJhc
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने वैदिक, रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे धौती कुर्ता पहने हुए नजर आए। इससे पहले बीते शनिवार को तमिलनाडु से आए अधीनम ने पीएम मोदी को सोंगेल सौंपा था।
वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पीएम श्री @narendramodi ने नए संसद भवन में सेंगोल को किया स्थापित!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/n6M2uvFNAz
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
वहीं, ने संसद भवन को लेकर जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी है, जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।