newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर दिखा ऐसा नजारा कि पाक और चीन की बढ़ जाएगी टेंशन

Bangladesh Visit : अपने इस दौरे पर पीएम मोदी मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिचांद ठाकुर की जन्मस्थली भी जाएंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम 27 मार्च को होगा, यानी जब बंगाल में पहले चरण के वोट पड़ रहे होंगे।

नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जाने से पहले एक ट्वीट में कहा कि, इससे एक नए अध्याय का शुभारंभ होगा। बता दें कि जब पीएम मोदी ढाका के एयरपोर्ट परपहुंचे तो वहां उनका स्वागत करने के लिए खुद बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने विमान से उतरने के बाद पीएम मोदी का स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी को यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सामने आ रही तस्वीरों से जिस तरह भारत और बांग्लादेश के रिश्तों की तस्वीर साफ हो रही है, उससे पाक और चीन को टेंशन होनी तय है। गौरतलबह है कि, बांग्लादेश के दौरे पर पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश भारत के लिए कितना अहम है, इसको देखते हुए पीएम मोदी ने बांग्लादेश में होने वाले सांस्कृतिक समारोहों के लिए 27 मार्च को अपना समय आधे दिन के लिए दिया है।

बता दें कि अपने इस दौरे पर पीएम मोदी मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिचांद ठाकुर की जन्मस्थली भी जाएंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम 27 मार्च को होगा, यानी जब बंगाल में पहले चरण के वोट पड़ रहे होंगे। माना जा रहा है कि यहां पीएम मोदी मतुआ समुदाय के लोगों से मिलेंगे। खास बात यह है कि, बंगाल में मतुआ समुदाय का असर 70 विधानसभा सीटों पर है।

बता दें कि कोरोना काल के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है। वो शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए थे। अपनी यात्रा के दौरान वो बांग्लादेश द्वारा आजादी के पचास साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न में शामिल होंगे।