newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Eletion 2022: योगी के मंत्री बोले- काशी-मथुरा में भी एक सफेद भवन, हिंदुओं के दिल में शूल…

UP Eletion 2022: मंत्री ने आगे अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने तथ्य तर्क प्रमाण के आधार पर फैसला लिया जिसके बाद अब वहां भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। ऐसा समय आएगा कि मथुरा में भी मंदिर परिसर में सफेद रंग का भवन जो सभी हिंदुओं के सीने में शूल की तरह चुभ रहा है।

नई दिल्ली। पिछले दिनों यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना था। केशव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है और मथुरा में मंदिर का मसला अभी बाकी है। अब योगी सरकार के एक और मंत्री ने काशी और मथुरा के मुद्दे को उछाला है। मंत्री का कहना है कि मथुरा और काशी में मंदिरों के पास बनी सफेद इमारतें यानी मस्जिद आंखों में कांटे की तरह चुभती हैं। यूपी के बलिया में सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों को लेकर बयान देते हुए कहा, ‘जिस तरह अयोध्या, काशी और मथुरा में आक्रमणकारी मुसलमानों ने मंदिरों को तोड़कर उन्हें मस्जिदों का स्वरुप वो हर हिन्दू के दिल में शूल की तरह चुभता था। ऐसे ही बाबा विश्वनाथ मंदिर की सफेद दीवार, सफेद भवन और मथुरा के श्रीकृष्ण के जन्म स्थान के मंदिर के बीचोंबीच सफेद भवन भी हर हिन्दूओं के सीने में शूल की तरह चुभ रहा है’।

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने यहीं नहीं रूके इसके आगे उन्होंने बाबर, अकबर और औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है ऐसे ही एक समय आएगा जब मथुरा के मंदिर परिसर का सफेद रंग का भवन माननीय उच्च न्यायालय या डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने जिस तरह कहा था कि भारत के मुसलमानों को यह मानना पड़ेगा कि राम और कृष्ण उनके पूर्वज थे। वहीं बाबर, अकबर और औरंगजेब हमलावर थे।

मुस्लिम समाज को दी ये सलाह

इसके आगे मुस्लिम समाज को सलाह देते हुए आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि उन्हें मथुरा के मंदिर परिसर में बने हुए सफेद भवन को हिंदुओं के मंदिर को सौप देना चाहिए। जिससे की वहां पर भव्य मंदिर का निर्माण हो सके। मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दावा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ये काम पूरा होगा।

mathura....

मथुरा में भी मंदिर का होगा निर्माण

मंत्री ने आगे अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने तथ्य तर्क प्रमाण के आधार पर फैसला लिया जिसके बाद अब वहां भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। ऐसा समय आएगा कि मथुरा में भी मंदिर परिसर में सफेद रंग का भवन जो सभी हिंदुओं के सीने में शूल की तरह चुभ रहा है, उसे भी माननीय न्यायालय की सहायता और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की कहने के मुताबिक,  कि “भारत के मुसलमानों को मानना पड़ेगा कि राम और कृष्ण उनके पूर्वज थे और बाबर, अकबर व औरंगजेब हमलावर थे, उनके द्वारा बनाए गए किसी भी भवन को अपने साथ नहीं जोड़ें और मुस्लिम समाज को आगे आकर के मथुरा परिषद के बीच में स्थापित उस सफेद भवन को हिंदुओं के मंदिर परिसर को सौंप देना चाहिए। वहां भव्य मंदिर बने वह हम हिंदुओं की इच्छा भी है और निश्चित रूप से वह समय आएगा जब यह काम पूरा होगा।”