newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन को लेकर लोग नहीं दिखे गंभीर तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते मोदी सरकार ने देश में जहां 10 से अधिक राज्यों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तो वहीं सरकार ने कोरोना की जांच करने वाले लैबों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है।

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना के प्रकोप को लेकर लॉकडाउन कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद लोग इसे गंभीरत से नहीं ले रहे हैं, जिसे देखकर पीएम मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि, “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।”

modi tweet corona

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते मोदी सरकार ने देश में जहां 10 से अधिक राज्यों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तो वहीं सरकार ने कोरोना की जांच करने वाले लैबों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है।