newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in France: पीएम मोदी ने भारतीय मूल की सीईओ लीना से की मुलाकात, इन मुद्दों पर दोनों के बीच हुई चर्चा

PM Modi in France: लीना नायर ने कहा कि, ‘ प्रधानमंत्री से मिलकर अच्छा लगा। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने मेरी उपलब्धियों को उत्साहित किया और मुझे आगे बढ़ने की दिशा में प्रत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का महिलाओं को समर्थन जारी है। मैने प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाया है कि आगामी दिनों में भारत से उद्मम के दृष्टिकोण से फ्रांस आने वाली महिलाओं की मैं मदद करूंगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस गए। जहां उनकी मुलाकात अपने समकक्ष एलिजाबेथ और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से हुई। दोनों ने साथ मिलकर रात्रिभोज भी किया। इस बीच दोनों के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कई समझौते हुए। जिसे अब जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी। इस खास मौके पर पीएम मोदी बैस्टिल परेड में भी शामिल हुए। खास बात यह है कि इस बैस्टिल परेड में भारत के भी जवान शामिल हुए, जो कि हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है। वहीं, इस अवसर पर पीएम मोदी ने फ्रांस के कई उद्योगपतियों से भी मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

बता दें कि पीएम मोदी ने चैनल की ग्लोबल सीईओ लीना नायर से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशी धरा पर भारतीय मूल के ऐसे लोगों से मिलकर अच्छा लगता है। जिसने विश्व स्तर पर अपनी एक खास पहचान बनाई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि फ्रांस में मुझे चार्लोट चोपिन से भी मिलने का मौका। मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि उन्होंने 50 साल की उम्र में योग करना शुरू किया है। ध्यान दें कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर योग को प्रचारित करने की दिशा में केंद्रीय भूमिका निभाई है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने एयरोस्पेस इंजीनियर और पायलट थॉमस पेसक्वेट से भी मुलाकात की।

वहीं, लीना नायर ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री से मिलकर अच्छा लगा। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने मेरी उपलब्धियों को उत्साहित किया और मुझे आगे बढ़ने की दिशा में प्रत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का महिलाओं को समर्थन जारी है। मैने प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाया है कि आगामी दिनों में भारत से उद्मम के दृष्टिकोण से फ्रांस आने वाली महिलाओं की मैं मदद करूंगी। वहीं, प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि मैं उन सभी महिलाओं के लिए एक आदर्श हूं, जो कि अपने जीवन में कुछ बेहतर करने का सोचते हैं। लीना नायर ने आगे कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के मन में भारत को आगे बढ़ाने की दिशा में एक भूख देखी है।

उधर, प्रधानमंत्री से मिलने के बाद एयरोस्पेस इंजीनियर और पायलट थॉमस पेसक्वेट ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास के मोर्चे पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी देश हित में कोई भी फैसला लेने से गुरेज नहीं करते हैं। विश्व मंच पर एक नहीं, बल्कि कई नेता उनके इसी गुण के मुरीद हैं। मुझे लगता है कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में किसी भी देश द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि खासा मायने रखती है और मुझे यह भी लगता है कि भारत के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया है। इस तरह से प्रधानमंत्री ने फ्रांस के उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि सियासी गलियारों में इस मुलाकात की खासा चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के जरिए दोनों देशों के रिश्तों में नई उड़ान मिलेगी।