newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नहीं थम रहा बंगाल में बवाल- शुभेंदु अधिकारी की रैली पर हमला, BJP कार्यकर्ता हुए घायल

West Bengal: साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) होने है। लेकिन उससे पहले सूबे में लगातार राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है।

नई दिल्ली। साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) होने है। लेकिन उससे पहले सूबे में लगातार राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है। एक तरफ जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से दिग्गजों का पलायन भाजपा में हो रहा है तो वहीं टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी राज्य के नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की रैली होनी है।

Mamata and Suvendu Adhikari

खबरों के मुताबिक जब शुभेंदु अधिकारी के समर्थक रैली स्थल की ओर जा रहे थे, तब बसों में तोड़फोड़ की गई। जिसके घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और हालात पर काबू पाया जा रहा है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद नंदीग्राम इलाके में शुभेंदु की ये पहली सभा है।

BJP TMC

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्वी मिदनापुर में भी बीते सप्ताह हिंसा हुई थी। तब भी शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आमने-सामने आ गए थे। गौरतलब है कि अभी जल्द ही ममता के करीबी बताए जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। पिछले हफ्ते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय पश्चिम बंगाल का दौरा किया था।

इस दौरे पर ही मिदनापुर में 19 दिसंबर को एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था। जहां अमित शाह की मौजूदगी में शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए थे। मालूम हो कि इस रैली में सिर्फ शुभेंदु अधिकारी ही नहीं बल्कि उनके अलावा उनके भाई और कई दूसरे टीएमसी व अन्य पार्टियों के नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे।