newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है : PM मोदी

पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि, “कार्यक्रम के शुरुआत में मुझे एक दु:खद खबर आपके साथ साझा करना है। बिहार के दिग्गज नेता श्रीमान रघुवंश प्रसाद सिंह(Raghuvansh Prasad Singh) हमारे बीच नहीं रहे हैं। मैं उनको नमन करता हूं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल(JDU) के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। बता दें कि रघुवंश प्रसाद ने अभी कुछ दिन पहले ही आरजेडी से त्यागपत्र दिया था। जिसे लालू प्रसाद ने नामंज़ूर कर दिया था। लालू ने रघुवंश के इस्तीफे के जवाब में लिखा था कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं।

raghuvansh prasad singh

वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। रविवार को पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत हरसिद्धि पूर्वी चंपारण में हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और दुर्गापुर-बांका क्षेत्र में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के नवनिर्मित बांका एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए की।

Modi samile

पीएम मोदी ने कहा कि, “कार्यक्रम के शुरुआत में मुझे एक दु:खद खबर आपके साथ साझा करना है। बिहार के दिग्गज नेता श्रीमान रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं। मैं उनको नमन करता हूं। रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है। रघुवंश जी जिन आदर्श को लेकर चले थे, जिनके साथ चले थे, उनके साथ चलना उनके लिए संभव नहीं रहा था। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री जी को अपनी एक विकास के कामों की सूची भेज दी। बिहार के लोगों की, बिहार के विकास की चिंता उस चिट्ठी में प्रकट होती है।”

उन्होंने कहा कि, “मैं नीतीश जी से आग्रह करूंगा कि रघुवंश प्रसाद जी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो भावना प्रकट की है उसको परिपूर्ण करने के लिए आप और हम मिलकर पूरा प्रयास करें।”

Nitish kumar pm modi

बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किमी लंबी पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Election Code of Conduct) लागू होने के पहले तक प्रधानमंत्री बिहार में 16 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं।