newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने लद्दाख के निमू में की थी सिंधु दर्शन पूजा, सामने आया वीडियो

पीएम मोदी के सिंधु दर्शन पूजा का वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो में प्रधानमंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। पीएम मोदी का ये दौरा अचानक था, जिससे हर कोई चौंक गया। सीमा पर तनाव वाली स्थिति के बीच प्रधानमंत्री मोदी का जवानों के बीच जाना सेना का मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों से बातचीत की और चीन को कड़ा संदेश भी दिया।

PM Modi

इन सबके अलावा फॉरवर्ड ब्रिगेड प्लेस निमू में पीएम मोदी ने सिंधु दर्शन पूजा भी की। पीएम मोदी के सिंधु दर्शन पूजा का वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो में प्रधानमंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू में थल सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने सीमा की स्थिति का भी जायजा लिया।

PM Modi

अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है, यह युग विकासवाद का है। पूरी दुनिया ने इसके खिलाफ मन बना लिया है। इतिहास में विस्तारवाद ने ही मानवता का सबसे ज्यादा अहित किया है।