newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LIVE: किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, संजय सिंह समेत AAP के तीनों सांसदों को सदन से किया गया बाहर

Budget Session 2021: कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस कड़ाके की सर्दी में किसानों के मुद्दे ने बजट सत्र का माहौल गरमा दिया है।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस कड़ाके की सर्दी में किसानों के मुद्दे ने बजट सत्र का माहौल गरमा दिया है। मंगलवार को जहां संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामा के चलते राज्यसभा को चार बार और लोकसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा। वहीं बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी है, जिसमें विपक्ष के फिर से हंगामा करने के आसार नजर आ रहे हैं।

Rajya Sabha

अपडेट-

विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित। आप सांसद संजय सिंह ने वेल में आकर नारेबाजी की।

राज्यसभा के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध है, लेकिन देखा गया है कि कुछ सदस्य अपने मोबाइल फोन का उपयोग सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड करने के लिए करते हैं, ऐसा आचरण संसदीय शिष्टाचार के खिलाफ है: वेंकैया नायडू

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है।

कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।

कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।