newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी की उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ वर्चुअल बैठक, कहा- हमारे संबंध हमेशा से रहे बहुत मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के राष्‍ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव (President Shaukat Mirziyoyev) के साथ शुक्रवार को वर्चुअल शिखर बैठक (Virtual Summit) की। मध्‍य एशिया के किसी देश के साथ ये भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के राष्‍ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव (President Shaukat Mirziyoyev) के साथ शुक्रवार को वर्चुअल शिखर बैठक (Virtual Summit) की। मध्‍य एशिया के किसी देश के साथ ये भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक है। इसमें कोविड महामारी के बाद के दौर में भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच सहयोग बढ़ाने सहित द्विपक्षीय संबंधों के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई।

modi

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान दो समृद्ध सभ्यताएं हैं, प्राचीन समय से ही निरंतर हमारे आपसी संपर्क रहे हैं। हमारे क्षेत्र की चुनौतियों और अवसर के बारे में हमारी समझ और अप्रोच में बहुत समानता है और इसलिए हमारे संबंध हमेशा से बहुत मजबूत रहे हैं।

इसके अलावा पीएम ने कहा कि उग्रवाद, कट्टरवाद और अलगाववाद के बारे में हमारी एक जैसी चिंताएं हैं। हम दोनों ही आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से एक साथ खड़े हैं, क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी हमारा एक जैसा नजरिया है

वहीं, उज्बेकिस्तान के राष्‍ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने कहा कि अगले वर्ष आपकी उज्बेकिस्तान की आधिकारिक यात्रा होगी। यह हमारे देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास में एक ऐतिहासिक घटना होगी।