newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Elections: बंगाल हिंसा पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- धमाकों से पूरे-पूरे घर उड़ जाते हैं और दीदी सिर्फ देखती रहती हैं

PM Modi Rally: पीएम मोदी ने कहा कि, “दीदी इस बात से बौखलाई हुई हैं ​कि बंगाल के लोग उनका खेला समझ गए हैं, इसलिए तृणमूल(TMC) वाले आजकल झूठ और प्रपंच पर उतर आए हैं।

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी रैली करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है। पश्चिम बंगाल, यहां का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है।” उन्होंने कहा कि, “बंगाल का विकास, यहां के लोगों का विकास, भाजपा का संकल्प है। बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे, ये वादा करने मैं आया हूं।” पीएम मोदी ने किसानों को लेकर कहा कि, बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है। दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा। ये पैसे TMC सरकार को किसानों तक नहीं पहुंचने देना था, ये पैसे दिल्ली से भारत सरकार किसानों के खाते में जमा करना चाहती थी लेकिन दीदी किसानों से दुष्मनी लेकर बैठ गई। किसानों के खाते में भारत सरकार के पैसे नहीं जाने दिए।

PM Modi Kanthi rally

वहीं बंगाल में आए दिन हो रही हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “आप सभी ने ममता दीदी को 10 साल काम करने का मौका दिया। आपके बीच आकर उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए। लेकिन दीदी आपको हिसाब नहीं दे रही बल्कि हिसाब मांगने वालो को गालियां दे रही है, उन पर गुस्सा कर रही है।”

Mamta Banerjee Rally

उन्होंने कहा कि, “दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरे आती है। पूरे-पूरे घर उड़ जाते है धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है। इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा। बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए।”

वहीं असम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “असम में NDA की सरकार है। इन 5 वर्षों में वहां तेजी से विकास के काम हुए। इन 5 वर्षों में असम में शांति आई है, स्थिरता आई है। जिन्होंने अलगाववाद का रास्ता चुना था, वो मुख्यधारा में लौट आए हैं।”

modi kanthi rally

पीएम मोदी ने कहा कि, “दीदी इस बात से बौखलाई हुई हैं ​कि बंगाल के लोग उनका खेला समझ गए हैं, इसलिए तृणमूल वाले आजकल झूठ और प्रपंच पर उतर आए हैं। दीदी आपको नंदीग्राम ने बहुत कुछ दिया अब आप नंदीग्राम के लोगों को बदनाम कर रही हो। नंदीग्राम के स्वाभिमानी लोग इस अपमान की सजा आपको इस चुनाव में जरूर देंगे।”