newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Ayodhya : अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, रामलला के दर्शन के बाद बोले, राम और निषादराज की 51 फीट ऊंची बन रही कांस्य प्रतिमा

PM Modi in Ayodhya : रामलला के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा। इसके बाद वह गर्भ गृह स्थल पर पहुंचे और प्रभु श्री राम के आगे दीप जलाए। दीपक जलाने के बाद पीएम मोदी रामकथा पार्क के लिए रवाना हुए।

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अयोध्या में पहुंच चुके हैं, उनके आने से पहले प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके साथ ही भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्‍या भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए पूरी तरह सजाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अयोध्या के भव्य दीपोत्सव आयोजन में शिरकत करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री मोदी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए खास तौर पर अयोध्या आ रहे हैं। प्रधानमंत्री गुरु वशिष्ठ की भूमिका में प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी करेंगे। दाीपोत्सव के दौरान अयोध्या में 17 लाख दीये जलाकर रिकार्ड बनाया जाएगा। पूरा देश अयोध्या में होने वाले इस दीपोत्सव के लिए उत्सुक है।

आपको बता दें कि इस दौरान रूसी-भारतीय मैत्री संघ दिशा के तत्वावधान में पद्मश्री गेनादी पेचनिकोव मेमोरियल रामलीला अयोध्या के दीपोत्सव मंच पर मौजूद रहेंगे। इस इस दौरान अयोध्या में 12 कलाकारों की टीम मंचन करेगी। रामलीला के निर्देशक और निर्माता डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि रूस में 1960 से रामलीला काफी वृहद स्तर पर की जा रही है। अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में शामिल होने के लिए पीएम मोदी का विशेष विमान लखनऊ पहुंच चुका है। पीएम मोदी यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे अयोध्या पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर मौजूद हैं। पीएम मोदी यहां से सीधे रामलला के दर्शन करने जाएंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण वाले स्थल का अवलोकन भी करेंगे। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है और राम मंदिर निर्माण समिति लगातार के इसके निर्माण से जुड़े अपडेट देती रही है।

May the divine blessings of Bhagwaan Shree Ram brighten our lives. Watch from Ayodhya… https://t.co/Hr2nVF2G2u

प्रधानमंत्री मोदी ने गर्भ ग्रह पर जाकर जलाया दीपक

आपको बता दें कि रामलला के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा। इसके बाद वह गर्भ गृह स्थल पर पहुंचे और प्रभु श्री राम के आगे दीप जलाए। दीपक जलाने के बाद पीएम मोदी रामकथा पार्क के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है