newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Kedarnath Visit: तबाही से बाद फिर उठ खड़ा हुआ केदारनाथ, ईश्वर की कृपा से हुआ विकास कार्य- PM मोदी

PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की समाधि का लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि आदि शंकराचार्य समाधि 2013 में आई बाढ़ में नष्ट हो गया था जिसके बाद इसे दोबारा बनाया गया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जायेंगे। पीएम की इस केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केदारनाथ दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की समाधि का लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि आदि शंकराचार्य समाधि 2013 में आई बाढ़ में नष्ट हो गया था जिसके बाद इसे दोबारा बनाया गया है।

लाइव अपडेट

अयोध्या में भगवान राम का मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


श्री आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों के साथ चार धामों की भी स्थापना की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान के साथ खड़ा होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुन स्थापना के साक्षी बन रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी करोड़ों रुपए के कार्य स्वीकृत हो गए हैं: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह


उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया।


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजा करते हुए लाइव देखा।


उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में ‘आरती’ की।


उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा की।


उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा की।


उत्तर प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव देख रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में पूजा करेंग और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे।


देहरादून हवाईअड्डे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केदारनाथ में तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर केदारनाथ मंदिर परिसार में तैयारियां जोरों पर हैं। चिनूक चॉपर से एक जीप को भी वहां लेकर आया गया है, इसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे का सफर करेंगे। पीएम मोदी इसी जीप में बैठकर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। चीनूक हेलीकॉपटर से बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को भी केदारनाथ लाया जा रहा है।

पीएम मोदी कुछ ही क्षणों में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वे आदि शंकराचार्य की मूति का लोकार्पण करने वाले हैं- धन सिंह रावत