newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसानों को पीएम मोदी की तरफ से मिलने वाला है तोहफा, सीधे खातों में ट्रांसफर होगा 18 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए

PM Kisan Samman Nidhi: गौरतलब है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम देंगे।

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि जल्द ही किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी इस महीने की 25 तारीख, मतलब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। गौरतलब है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आयोजन के दौरान 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। किसानों के हितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए पहलों पर पीएम-किसान के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

PM Modi

बुधवार को 25 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ’25 दिसंबर को सीधे किसानों के खाते‌‌ में एक बटन दबाकर पीएम मोदी 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। किसान आंदोलन को लेकर मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हमारी किसान यूनियन चर्चा करेंगी। सरकार के प्रस्ताव पर क्या जोड़ना घटाना चाहते हैं। जल्द ही वह विचार करके सरकार से निर्धारित तिथि को वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि किसान यूनियन कानून के प्रावधान और नियमों को समझें। हम खुले मन से चर्चा के लिए तैयार हैं, सरकार सबके संपर्क में है।’

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त सीधे किसानों के खाते में आ जाएगी। मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देशभर के करोड़ो किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है।

कैसे चेक करें रिकॉर्ड

अगर आप अपना इस रकम को लेकर रिकॉर्ड चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद यहां आपको राइट साइड पर दिखाई दे रहे Farmers Corner के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Beneficiary Status में क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए और इसके बाद Get Data पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी मिल जाएगी। यानी कौन सी किस्त आपके अकाउंट में कब आई और किस बैंक में क्रेडिट हुई है।

PM Modi Kisan Samman Yojna

पैसे नहीं आए तो क्या करें

अगर आपको आपकी किस्त नहीं मिली है तो इसके लिए आप किसान पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर फोन कर सकते हैं। किसान मंत्रालय के नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं।