newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Interview: इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में गरजे PM मोदी, इन मुद्दों को लेकर लगाई विपक्ष की क्लास

PM Modi Interview: पीएम मोदी यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों को ढूंढने का प्रयास करते हैं और सभी क्षेत्रों में चाहते हैं कि विकास की बयार बह सकें। हालांकि, कुछ लोग हैं, जो कि हमारे कार्यों में बाधा पहुंचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि वो चाहे कितना भी प्रयास करें। हमारी यह कोशिश नित दिन जारी रहेगी।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हिंदुस्तान की राजनीति में एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं, जहां एक तरफ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में आतुरता देखने को मिल रही है, तो वहीं मुख्तलिफ सियासी दलों में चुनाव लड़ने को लेकर एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुका है। विपक्ष ने जहां लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इंडिया गठबंधन की नौका पर सवार होने का फैसला किया है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को पूरा विश्वास है कि वो विपक्ष के नौका में छेद करने में जरूर सफल होगी। आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन की अब तक एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई भी सार्थक फैसला नहीं लिया जा सका है, जिसे लकर बीजेपी तंज भी कसती है। वहीं, इन तमाम सियासी मुद्दों पर जारी चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टूडे को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इन सभी मुद्दों पर खुलकर बात कही है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

प्रधानमंत्री ने इंडिया टुडो को दिए इंटरव्यू में कहा कि आज की तारीख में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आ रहा है, जिसका हाथ पकड़ने का माद्दा किसी के पास नहीं है। इस बीच उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले कुछ लोग महज अपने सियासी स्वार्थ के लिए गरीबों के हितों पर कुठाराघात किया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब हमारी सरकार है। अब हम गरीबों के कल्याण व हित सदैव तत्पर रहेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री परिवारवाद को लेकर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा कि परिवारवाद ने कांग्रेस की नईया डूबो दी है। वो चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन स्थिति अब कभी-भी दुरूस्त होने वाले नहीं है।

पीएम मोदी यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों को ढूंढने का प्रयास करते हैं और सभी क्षेत्रों में चाहते हैं कि विकास की बयार बह सकें। हालांकि, कुछ लोग हैं, जो कि हमारे कार्यों में बाधा पहुंचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि वो चाहे कितना भी प्रयास करें। हमारी यह कोशिश नित दिन जारी रहेगी। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि था और हमेशा ही रहेगा। उधर, उन्होंने विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां सिर्फ उन्हीं लोगों को मौका मिलता है, जो कि सिर्फ जी हुजूरी करना जानते हैं। लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है। हम एक सामान्य से कार्यकर्ता को भी मौका देने से कोई गुरेज नहीं करते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडो को ऐसे वक्त में इंटरव्यू दिया हैं, जब कुछ माह बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियों में अभी से ही पार्टी के नेता जुट चुके हैं। अब ऐसे में राजनीतिक मोर्चे पर आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।