newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सरकार ने देश को तीन हिस्सों में बांटा, रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन, जानिए अपने जिले का स्टेटस और बरतिए जरूरी सावधानी

सरकार ने उन जिलों की सूची जारी की है जिन्हें बड़े पैमाने पर कोरोना के प्रसार के चलते हॉटस्पॉट जिला घोषित किया गया है।

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए देश को तीन हिस्सों में बांट दिया है। इन्हें रेड, आरेंज और ग्रीन जोन का नाम दिया गया है। देश भर के जिलों को इसी आधार पर विभाजित किया गया है। सरकार ने एक निश्चित समय सीमा के भीतर कोरोना के मामलों के घटने की सूरत में इन स्थितियों मे बदलाव का प्रारुप भी तैयार किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक जिन इलाकों में 28 दिनों के भीतर कोई केस रिपोर्ट नही किया जाएगा उन रेड जोन को माना जाएगा कि  वे रोकथाम के सही रास्ते अख्तियार कर रहे हैं। इसी तरह जिन आरेंज जोन में 14  दिनों तक कोई मामला सामने नही आएगा, उनकी भी रिपोर्ट बेहतर मानी जाएगी। इसी तरह ग्रीन जोन के लिए यह समय सीमा 28 दिनों की रखी गई है।

Lockdown Pic

सरकार ने उन जिलों की सूची जारी की है जिन्हें बड़े पैमाने पर कोरोना के प्रसार के चलते हॉटस्पॉट जिला घोषित किया गया है। इनमें बिहार से सिवान, दिल्ली में साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली, शहादरा, वेस्ट दिल्ली, नार्थ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली शामिल हैं। गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर और राजकोट शामिल हैं जबकि हरियाणा में नूह, गुरूग्राम, पलवल और फरीदाबाद शामिल हैं।  मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, खरगौन, उज्जैन और होशंगाबाद शामिल हैं जबकि महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, थाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुलढाना, मुंबई उपनगर व नासिक शामिल हैं।

Noida Drone
इस लिस्ट में यूपी में आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद और मुरादाबाद शामिल हैं। इस लिस्ट में नॉन हॉटस्पॉट जिलो यानि ऑरेंज जोन का भी नाम है। इनमें बिहार से गोपालगंज, नवादा, भागलपुर, सारन, लखीसराय, नालंदा व पटना शामिल है। दिल्ली मे नार्थ ईस्ट दिल्ली इस सूची का हिस्सा है। गुजरात में गांधीनगर, भरूच, आणंद और कच्छ, पोरबंदर, छोटा उदयपुर, मेहसाणा, गीर सोमनाथ, दाहौद, जामनगर, मोरबी, पंचमहाल, साबरकांठा और बनासकांठा इसमें शामिल है जबकि यूपी में बरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, हाथरस, मुज्जफरनगर, जौनपुर, खीरी, औरय्या, बांदा, बदायूं, हरदोई, कौशांबी, मथुरा, मिर्जापुर, रायबरेली, पीलीभीति, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज, सहारनपुर व इटावा शामिल हैं।