newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोरोना के कोहराम के बीच पीएम मोदी की आज डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ बैठक

Corona: इस कोहराम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत करेंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। कई राज्यों की इस महामारी की वजह से हालत बेहद खराब हुई है। दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। वहीं इस कोहराम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के प्रमुख डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस बैठक में देशभर में कोरोना के हालात और उनसे निपटने के लिए कारगर तरीकों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी इस चर्चा में देशभर में वैक्सीनेशन लेकर भी बात करेंगे। गौरतलब है कि देशभर के प्रमुख डॉक्टरों के साथ पीएम मोदी की यह बैठक शाम 4.30 बजे होनी है। वहीं शाम 6 बजे, पीएम देश की टॉप फार्मा कंपनियों के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 2.74 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में समय में पीएम मोदी की डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ बैठक काफी अहम है।

Coronavirus

बता दें कि देश में कोरोना के मामले बेलगाम होते जा रहे हैं। बात करें सोमवार को आए कोरोना के नए मामलों की तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2.74 लाख नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19.30 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।