PM security breach: पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला, केंद्र ने राज्य से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट
PM security breach: दरअसल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंधमारी के लिए जिम्मेतदार अधिकारियों के खिलाफ जल्द एक्शन न होने की वजह से केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही मामले में केंद्र ने राज्य सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।
नई दिल्ली। बीते साल पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। जहां कथित किसान आंदोलनकारियों ने हुसैनीवाला फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिले को आगे नहीं जाने दिया था। इतना ही नहीं पीएम मोदी को करीब 20 मिनट तक उसी फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा था। इसके बाद पीएम मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द कर वापस एयरपोर्ट लौटना पड़ा था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया था। इसी बीच अब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंधमारी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जल्द एक्शन न होने की वजह से केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही मामले में केंद्र ने पंजाब सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। सरकार पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सख्त एक्शन में आ गई है।
केंद्रीय गृह सचिव ने इस मामले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव से की वार्ता की है। साथ ही गृह सचिव ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक केस में जो भी जिम्मेदार अफसरों उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करने को कहा है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस मामले में जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई हो सकती है।
ज्ञात हो कि पीएम की सुरक्षा में चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसको लेकर लोगों ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया था। उधर पंजाब विधानसभा चुनाव में पीएम की सुरक्षा में चूक मामले पर भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस की चन्नी सरकार को निशाने पर लिया था। वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर पलटवार भी किया था।
गौरतलब है कि फिरोजपुर में पीएम मोदी राज्य की जनता को कई योजनाओं की सौगात देने जा रहे थे। उन्हें यहां एक जनसभा को भी संबोधित करना था। लेकिन रास्ते में ही पीएम की सुरक्षा में सेंधमारी हुई और इसके बाद उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक जा पहुंचा था। कोर्ट ने इस मामले में 5 सदस्यों की एक कमेटी भी गठित की थी।
पंजाब: हुसैनीवाला में फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने का वीडियो सामने आया.. pic.twitter.com/dyEJxrEIo4
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) January 7, 2022