newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Security Breach: PM की सुरक्षा चूक पर बोले CM चन्नी, ‘तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत न हो…’

PM Security Breach: अब सवाल ये है कि पहले तो सीएम चन्नी पीएम मोदी की सुरक्षा की खबरों को निराधार बता रहे थे उन्होंने ये तक कह दिया था कि पीएम की जान को कोई खतरा नहीं है। लेकिन आज जब पीएम मोदी कोरोना को लेकर कई मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे इसी दौरान सीएम चन्नी ने इस बात को कबूल लिया कि पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी हुई और खेद भी जता दिया।  

नई दिल्ली। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सुरक्षा में चूक हो गई थी। दरअसल 05 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही कुछ प्रर्दशनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी के काफिले को एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट रूकना भी पड़ा था। इस घटनाक्रम को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। एक तरफ जहां पीएम मोदी सुरक्षा में हुई सेंधमारी को लेकर भाजपा ने पंजाब की चन्नी सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं दूसरी ओर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet Singh Channi) प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध को सिरे से नकारा दिया। अब इस पूरे मसले पर एक बार फिर पंजाब के सीएम चन्नी का बयान सामने आया है और इतना ही नहीं पीएम की सुरक्षा में चूक को इंकार करने वाले चन्नी अब उनसे माफी मांग रहे है।

PM Narendra Modi

अब सवाल ये है कि पहले तो सीएम चन्नी पीएम मोदी की सुरक्षा की खबरों को निराधार बता रहे थे उन्होंने ये तक कह दिया था कि पीएम की जान को कोई खतरा नहीं है। लेकिन आज जब पीएम मोदी कोरोना को लेकर कई मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे इसी दौरान सीएम चन्नी ने इस बात को कबूल लिया कि पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी हुई और खेद भी जता दिया।

दरअसल, गुरुवार को सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर दुख जताया है। सूत्रों के अनुसार चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी से कहा, ”आप हमारे लिए आदरणीय हैं। आप पंजाब आए थे, आपके दौरे के दौरान जो हुआ उसके लिए हमें खेद है। इस दौरान सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए शेर भी पढ़ा।सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री से कहा, “तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत ना हो।”

गौरतलब है कि पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामले में पंजाब की फिरोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आईपीसी की धारा 283 के तहत इन आरोपियों के खिलाफ प्राथामिक दर्ज की गई थी।