newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: सपा के करीब आते दिख रहे हैं बीजेपी के सांसद वरुण गांधी, इंटरव्यू में अखिलेश के खूब गुण गाए

Politics: वरुण गांधी का अखिलेश के बारे में बयान साफ कर रहा है कि बीजेपी में खुद को किनारे होते देखकर वो नया सियासी ठिकाना शायद तलाश रहे हैं। हालांकि, वरुण ने जो बातें अखिलेश के लिए कही हैं, वो भी काफी हद तक गलत हैं। हाल ही में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने अखिलेश पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था।

लखनऊ। बीजेपी के सांसद वरुणा गांधी पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज दिख रहे हैं। वो लगातार बीजेपी की सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं। अब ये लग रहा है कि वरुण गांधी, समाजवादी पार्टी के करीब हो रहे हैं। हिंदी अखबार ‘अमर उजाला’ को दिए इंटरव्यू में वरुण गांधी ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चुनाव सहयोगी और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी की जमकर तारीफ की है। वरुण गांधी ने इस इंटरव्यू में किसानों के आंदोलन को भी समर्थन दिया है और कहा है कि वो लालबत्ती की राजनीति नहीं बल्कि देश और राष्ट्रीय मुद्दों की सियासत करते हैं।

Varun Gandhi
वरुण गांधी ने अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वो 20 साल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जानते हैं और उनके बारे में भरोसे के साथ कह सकते हैं कि अखिलेश सच्चे इंसान हैं। वरुण ने कहा है कि अखिलेश बोलते कम हैं, लेकिन अपनी बात के धनी हैं। जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। अखिलेश के बारे में वरुण ने ये भी कहा कि सपा मुखिया कभी झूठ नहीं बोलते और किसी के बारे में अपने दिल में मैल नहीं रखते। वहीं, जयंत चौधरी के बारे में वरुण का कहना है कि उनकी रगों में सच्चे किसान का खून दौड़ रहा है और उनको जयंत में चौधरी चरण सिंह का रूप दिखता है।

maneka gandhi and varun Gandhi
वरुण गांधी का अखिलेश के बारे में बयान साफ कर रहा है कि बीजेपी में खुद को किनारे होते देखकर वो नया सियासी ठिकाना शायद तलाश रहे हैं। हालांकि, वरुण ने जो बातें अखिलेश के लिए कही हैं, वो भी काफी हद तक गलत हैं। हाल ही में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने अखिलेश पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था। साथ ही इमरान मसूद जैसे कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट न देकर और कई उम्मीदवारों का टिकट काटकर और बदलकर अखिलेश यादव ने वरुण के उस दावे को भी झुठलाया ही है कि वो अपनी बात के धनी हैं और जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं।