newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Slams Opposition: ‘तुष्टीकरण के घमंडिया ताकत वालों को…’, पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन पर जोरदार निशाना

इससे पहले जब बेंगलुरु में बैठक कर विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने का एलान किया था, तो पीएम मोदी ने इस नए नाम की तुलना भारत को गुलाम बनाने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी, आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और कट्टरपंथी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से की थी।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 26 विपक्षी दलों के गठबंधन पर करारा निशाना साधा है। बीजेपी संसदीय दल की आज सुबह हुई बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष के गठबंधन को ‘इंडिया नहीं घमंडिया’ बताया। उन्होंने पार्टी के सभी सांसदों से कहा कि विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है। मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले विपक्ष के नेताओं को बहुत घमंड है। मोदी ने बीजेपी के सभी सांसदों से कहा कि विपक्ष की घमंडिया ताकत को एकता से जवाब दें। मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार-परिवारवाद इंडिया छोड़ो का नारा भी दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारने का वक्त आ गया है। मोदी ने राज्यसभा में दिल्ली पर बिल पास होने का उदाहरण दिया और कहा कि ये लोग सेमीफाइनल की बात कर रहे थे। जिसका नतीजा सामने आ गया है।

इससे पहले जब बेंगलुरु में बैठक कर विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने का एलान किया था, तो पीएम मोदी ने इस नए नाम की तुलना भारत को गुलाम बनाने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी, आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और कट्टरपंथी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से की थी। मोदी ने तब सार्वजनिक तौर पर कहा था कि भारत विरोधी इन संगठनों के नाम के साथ भी कहीं न कहीं इंडिया जुड़ा है। उन्होंने एक जनसभा में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण भारत छोड़ो का नारा भी दिया था। अब एक बार फिर उन्होंने विपक्ष के गठबंधन पर आज जमकर निशाना साधा है।

pm modi

अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले ही मोदी बनान इंडिया का नैरेटिव विपक्ष सेट कर रहा है। वहीं, एनडीए पहले ही तय कर चुका है कि वो विपक्ष के नए गठबंधन का नाम नहीं लेगा। एनडीए पहले की ही तरह विपक्षी गठबंधन को यूपीए कहकर ही पुकारेगा। वहीं, अब इंडिया की जगह घमंडिया का नाम पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया है। जाहिर है, अब नाम को लेकर ही लोकसभा चुनाव में दोनों पक्षों के बीच वोट बटोरने की जंग तेज होने जा रही है।