newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: विश्वकर्मा योजना, होम लोन और महंगाई, 3 अहम मुद्दों पर पीएम मोदी ने कही छोटे कारोबारियों से लेकर आम लोगों के मन की बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 3 बहुत ही अहम बातें कहीं। ये तीन अहम बातें देश के हर एक तबके की जनता के लिए हैं। मोदी ने जो 3 अहम बातें कही हैं, उनमें छोटे कारीगरों, घर की उम्मीद लगाए आम लोगों और महंगाई से त्रस्त गृहिणियों के मन की बात है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 3 बहुत ही अहम बातें कहीं। ये तीन अहम बातें देश के हर एक तबके की जनता के लिए हैं। मोदी ने जो 3 अहम बातें कही हैं, उनमें कारीगरों, घर की उम्मीद लगाए आम लोगों और महंगाई से त्रस्त गृहिणियों के मन की बात है। खास बात ये है कि ये तीनों तबके ऐसे हैं, जो चुनाव में किसी पार्टी को सरकार बनाने या सत्ता से उतारने का माद्दा भी रखते हैं। तो मोदी के इन 3 अहम एलान के बारे में अब बात कर लेते हैं।

pm modi 8

पीएम मोदी ने सबसे पहले बात विश्वकर्मा योजना की कर दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जल्दी ही विश्वकर्मा योजना लाएगी। इसके लिए करीब 15000 करोड़ का बजट रखा जाएगा। मोदी ने विश्वकर्मा दिवस के मौके पर लॉन्च होने वाली योजना के बारे में कहा कि इससे हर तरह के कारीगरों का भला होगा। उनके बनाए उत्पादों को देश-दुनिया तक पहुंचाया जाएगा। मोदी के मुताबिक इस योजना से छोटे कामगार जैसे सुनार, लोहार, हेयर ड्रेसिंग करने वाले, कपड़े धोने वाले, राजमिस्त्री और वेंडर्स को व्यापार के लिए मदद दी जाएगी। विश्वकर्मा योजना के तहत उनको लोन के अलावा ट्रेनिंग, नई तकनीकी की जानकारी और स्किल डेवलपमेंट में भी केंद्र सरकार मदद करेगी।

pm modi 7

पीएम मोदी की दूसरी अहम बात घर का सपना देखने वालों के लिए रही। पीएम मोदी ने लालकिले से एलान किया कि शहरों में किराए के घरों में रहने वालों को अपना मकान दिलाने के लिए केंद्र सरकार लोन की नई योजना लाएगी। इस योजना के तहत घर खरीदने वालों को कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। बढ़ती ईएमआई के दौर में ये योजना आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी। कम ब्याज के कारण झुग्गियों में रहने वाले भी अपना घर खरीद सकेंगे। इसके अलावा तीसरी अहम बात मोदी ने महंगाई को लेकर की। उन्होंने देशवासियों को बताया कि महंगाई पूरी दुनिया पर असर कर रही है। जुलाई में भारत में भी महंगाई की दर 7 फीसदी को पार कर चुकी है। इससे खासकर गृहिणियां बहुत परेशान होती हैं। मोदी ने भरोसा दिलाया है कि महंगाई की रफ्तार को थामने के लिए पहले भी प्रयास किए और नतीजे दिए। अब फिर महंगाई को रोकने के लिए हर संभव कोशिश सरकार करेगी।