newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: CM गहलोत के पुराना बजट पढ़ने को लेकर PM मोदी ने कसा तंज, सुनाया ये पुराना किस्सा

Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह किस्सा आज से चालीस पुराना है। उस वक्त मैं राजनीति में नहीं था। लेकिन, आरएसएस में सक्रिय तौर पर काम करता था। तो हम सभी कार्यकर्ता आरएसएस की शाखा से लौटने के बाद सीधा भोजन करने के लिए लौटते थे।

नई दिल्ली। राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बीते दिनों विधानसभा में पुराना बजट पढ़ने को लेकर तंस कसा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आज की तारीख में कांग्रेस के पास प्रदेश के विकास के लिए किसी भी प्रकार का विजन नहीं है। यह सरकार लटकाने, भटकाने और अटकाने वाली सरकार है। इस सरकार का प्रदेश के हित और आम जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है। आज की तारीख में प्रदेशवासियों को विकास के प्रति प्रतिबद्ध सरकार की आवश्यकता है।

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। आज प्रधानमंत्री ने मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने 15 मिनट के बाद दौसा का दौरा किया। जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर अपनी सरकार की उपलब्धियों से आम जनता को वाकिफ कराया। तो वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज की तारीख में राजस्थान को एक मजबूत और विजन वाली सरकार की जरूरत है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच सीएम अशोक गहलोत द्वारा पुराने बजट भाषण की प्रति पढ़े जाने के प्रसंग का जिक्र कर 40 साल पुरानी घटना का भी जिक्र किया। आइए, आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने क्या कहा।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह किस्सा आज से चालीस साल पुराना है। उस वक्त मैं राजनीति में नहीं था। लेकिन, आरएसएस में सक्रिय तौर पर काम करता था। तो हम सभी कार्यकर्ता आरएसएस की शाखा से लौटने के बाद सीधा भोजन करने के लिए लौटते थे। तभी मुझसे एक मेरे साथी ने पूछ लिया कि आखिर भोजन की क्या व्यवस्था की गई है। तो मैंने कहा कि प्रवास से लौट रहा हूं। इसके बाद स्नान करूंगा। जिसके बाद मेरे साथी ने कहा कि आरएसएस के एक कार्यकर्ता के घर पर मुझे शादी का निमंत्रण मिला है। चलिए, आप भी हमारे साथ, वहीं भोजन करिएगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बाद में जब मैं और मेरे साथ शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचे, तो वहां जाकर पता चला कि शादी, तो पिछले साल ही हो गई थी। प्रधानमंत्री के इतना कहने के बाद ही जनसभा आए लोगों की हंसी छूट गई।

ashok gehlot
प्रधानमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि गलती तो किसी से भी हो सकती है, तो इससे ज्यादा हैरान होने की बात नहीं है कि मुख्यमंत्री ने पुराने साल वाला बजट पढ़ दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस के पास प्रदेश की जनता का विकास करने के लिए किसी भी प्रकार का विजन नहीं है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश को विकास की गति प्रदान करने वाली सरकार की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि आप देख सकते हैं कि जिन राज्यों में डबल इंजन वाली सरकार है, वहां विकास किस गति से रफ्तार भर रही है। बहरहाल, अब आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।